29 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

कानपूर में साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे उतरे पटरी से

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- उत्तर प्रदेश के कानपूर में बड़ा हादसा हो गया.. कानपूर में शुक्रवार देर रात साबरमती एक्सप्रेस (19168) पटरी से उतर गई.. 22 डब्बे डिरेल हुए हैं..ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी.. गनीमत रही की हादसे में किसी भी यात्रियों की जान नहीं गई.. कुछ यात्री घायल हुए हैं.. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.. हादसा देर रात 2.35 बजे कानपुर शहर से 11 किमी दूर भीमसेन और गोविंदपुरी स्टेशन के बीच हुआ.. सूत्रों के मुताबिक हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड 70 से 80 के बीच थी.. एक पहिया उतरते ही प्रेशर कम हुआ.. ड्राइवर ने वक्त रहते इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, जिस वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया..

वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- ट्रेन का इंजन पटरी पर रखी किसी भारी चीज से टकराया इंजन पर टकराने के निशान हैं.. सबूत सुरक्षित रखे गए हैं.. IB और यूपी पुलिस जांच कर रही है.. नॉर्दन सेंट्रल रेलवे के GM उपेंद्र चंद्र जोशी ने कहा- यह तय है कि हादसा इंजन के किसी चीज से टकराने की वजह से हुआ है.. मौके पर कोई चीज नहीं मिली है.. वहीं, यूपी के DGP प्रशांत कुमार ने कहा- दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:-19 अगस्त को पानीपत में आयोजित होगा राज्यस्तरीय तीज महोत्सव  

Voice of Panipat

दूसरों का भविष्य बताने वाली महिला ज्योतिष खुद हुई ठगी का शिकार

Voice of Panipat

हरियाणा बजट सत्र का आज तीसरा दिन

Voice of Panipat