19.4 C
Panipat
October 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

स्वतंत्रता दिवस व रक्षा बंधन को देखते हुए रेलवे ने चलाई 3 Special Train

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे अपने यात्रियों का खास ख्यालरखता है.. इसलिए कोई भी फेस्टिवल सीजन में कोई ना कोई नई ट्रेन चलाते है.. अब भीस्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन को देखते हुए तीन स्पेशल रेलगाड़िया चलाई है.. जो नईदिल्ली से जम्मू माता वैष्णो देवी तक चलेगी व वापिस दिल्ली जाएगी जिसका अंबाला मेंभी स्टॉपीज होगा.. अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक  (SR. DCM) नवीन कुमार नेबताया कि 15 अगस्त व रक्षा बंधन आ रहा है..

इसी को लेकर दिल्ली व कटड़ा के रेलमार्गपर यात्रियों की काफी मांग है, जिसको देखते हुए नई दिल्ली निजामुद्दीनसे माता वैष्णो देवी कटड़ा तक 3 स्पेशल रेलगाड़िया चलाई जा रही है.. उन्होंने बतायाकि इन सभी ट्रेंस का अंबाला मंडल के अंबाला व सरहिंद रेलवे स्टेशन पर स्टॉपीज दियेगए है ताकि अंबाला से भी यात्रियों की भीड़ कम हो सके.. उन्होंने बताया कि 15 अगस्तव त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने सुरक्षा की दृष्टि से भी सुरक्षा बढ़ा दी है साथही यात्रियों की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने बताया किसानेवाल रेलवे स्टेशन पर 14 अगस्त से 26 अगस्त तक ब्लॉक भी लिया जा रहा है..इसलिए दौरान चार रेलगाड़ियाँ है जिन्हे रद्द किया गया है दो गाड़ियों को शार्टट्रमिनेट किया गया है बाकि ट्रेंस अपने रुट पर ही चलेगी..  

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कसी

Voice of Panipat

हथियार रखने का शौक पूरा करने के लिए रखी पिस्तौल, अब हुआ गिरफ्तार, असला तस्कर को भी किया गिरफ्तार

Voice of Panipat

HARYANA:- अधिकारियों-कर्मचारियों की छुटिटयां रद्द , प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते लिया फैसला

Voice of Panipat