17.4 C
Panipat
March 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaPanipat

मिस और मिसेज इंडिया के ग्रैंड फिनाले में पानीपत की हिमानी रही विनर

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- पानीपत में अंसल के होटल में  तिआरा द क्राउन व स्प्लेंडर ग्रैंड की  तरफ से मिस और मिसेज इंडिया तीन दिवसीय ग्रैंड फिनाले  का आयोजन किया गयाI आयोजन में तीन कैटेगोरी में मिस इण्डिया , मिसेज इण्डिया, मिसेज क्लासिक इण्डिया के प्रतिभागी अपने प्रतिद्वंदियों के साथ मुकाबला किया I

आयोजन के लिए पुरे भारत से चुनी गयी टॉप 23 महिलओं ने पानीपत में अपनी कला का प्रदर्शन किया I मिस इण्डिया केटेगरी में  करनाल की भव्या को विनर ,रिया चोपड़ा को फर्स्ट रनरउप, मतलोढा से सृष्टि को सेकंड रनरउप का ख़िताब अपने नाम किया I मिसेज इण्डिया केटेगरी में पानीपत की हिमानी को विनर , करनाल की वाणिका को फर्स्ट रनरउप, पंजाब की गुँजन को सेकंड रनरउप का ख़िताब अपने नाम किया I

मिसेज इण्डिया क्लासिक केटेगरी में मुम्बई की  सोनी संधु को विनर , पानीपत की सरिता गुप्ता को फर्स्ट रनरउप, पानीपत की प्रियंका सक्सेना को सेकंड रनरउप का ख़िताब अपने नाम किया I मिस नार्थ इंडिया नेहा ,मिसेज नोर्थ इंडिया रुबीना , मिसेज क्लासिक सुरेंदर कौर ने जीता। मिस हरियाणा वर्तिका, मिसेज हरियाणा स्वाति, मिसेज क्लासिक हरियाणा नीतू जैन , मिसेज क्लासिक दिल्ली नीतू अरोड़ा , मिस यु.पी दिव्या नायर,मिस पानीपत संजना, मिसेज पानीपत रेखा, मिसेज क्लासिक पानीपत रजनी, मॉडल ऑफ ईयर संचिता और मोस्ट एलिगेंट ब्यूटी विभा आर्य के नाम रहा I प्रियंका गाबा को मिसेज इंडिया ग्लोबल क्वीन,  सपना सेतिया मिसेज इंडिया एलिगेंट, मिसेज रजनित कौर मिसेज इंडिया गॉर्जियस क्वीन, कीर्ति ढींगरा मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ हार्ट से सम्मानित किया गया।

मिस और मिसेज इंडिया पेजेंट एक सम्मान है जो नारीत्व की भावना का जश्न मनाता है और प्रतिभाशाली विवाहित महिलाओं को एक मंच देता है, जो कहीं न कहीं, एक अच्छी बेटी, पत्नी, माँ और गृहिणी होने के संघर्ष में अपने सपने को जीना भूल गई हैं।”एक ओर अधिक से अधिक महिलाएं घर की सीमाओं से बाहर निकल रही हैं जो वास्तव में सशक्त है, लेकिन दूसरी ओर सदियों से कंडीशनिंग के कारण उन्हें सड़क, कार्यस्थल आदि पर मनोवैज्ञानिक और शारीरिक आक्रामकता का प्रशिक्षण लेने के लिए प्रशिक्षित नहीं किया जाता है। आयोजन के माध्यम से, हम जागरूकता फैलाने के साथ-साथ उन्हें सशक्त बनाना चाहते हैंI 


इस शो के प्रबंधन संदीप शर्मा  का विशेष योगदान रहा I शो के प्रयोजक स्प्लेंडर ग्रैंड सेक्टर 19 लक्ज़री रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट , एलिगेंट होम्स, रेणु सिंगला मेकओवर रहे I  आयोजन  का शुभ आरम्भ नारी तू नारायणी उत्थान समिति अध्यक्ष  सविता आर्य  के द्वारा किया गया I मुख्य अतिथि स्प्लेंडर ग्रेंड से तेजेन्द्र सिंह , विकास बुक्कल ने महिलाओ का होंसला बढ़ाया चहुर्मुखी विकास हेतु आयोजित इस  शो ने सभी पानीपत शहर वालो का मन मोह लिया I निर्णायक मंडल की भूमिका पूनम यादव ने  बखुभी निभाई , गरुमर नीरू बंसल, जसलीन सेठी के द्वारा रेम्प वाक ट्रेंनिंग दी गयी I रेणु सिंगला, नेहा चुघ, रेखा, सुजाता सिंह कि टीम के द्वारा प्रतिभागियो का मेकअप किया गयाI  एप्पल वेडिंग बाजार के द्वारा फैशन ड्रेस उप प्रस्तुत किए गएIमंच संचालन  जी के द्वारा किया गया I शो  के आयोजक संदीप शर्मा व् नीरू शर्मा द्वारा सभी अतिथिगण को सप्रेम सम्मानित किया गया

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

भगवंत मान मंत्रिमंडल की पहली बैठक में बड़ा फैसला, 25 हजार पदों पर भर्ती का एलान

Voice of Panipat

अपनी दिनचर्या में इन बातों को करें शामिल, नहीं होगा फिर वायरल फीवर.

Voice of Panipat

हरियाणा में बॉलीवुड हस्ती युविका चौधरी के खिलाफ केस दर्ज, जानिये क्या है मामला ?

Voice of Panipat