December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- रोड़वेज कर्मचारी इस दिन रहेंगे भूख हड़ताल पर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- परिवहन विभाग के सचिव के और से जारी किए जा रहे है कर्मचारी विरोधी फरमानों के विरोध में 26 जून को कर्मचारी भूख हड़ताल करेंगे… यह निर्णय साझा मोर्चा की पेहवा में हुई बैठक में लिया गया.. राज्य प्रेस सचिव व सिरसा डिपो प्रधान पृथ्वी सिंह चाहर ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 23 जून 2023 को रोडवेज कर्मचारियों के कई मांगों पर सहमति जताई थी.. इनके परिपत्र जारी करने का आश्वासन दिया था.. अभी तक मांगों को लागू नहीं किया गया.. ऐसे में मोर्चे ने निर्णय लिया है कि 26 जून को कर्मचारी 10 से 4 बजे तक भूख हड़ताल करेंगे.. उन्होंने बताया कि चालक-परिचालक व लिपिक से अनेक तरह के कार्य लिए जा रहे हैं, परंतु इनके पे ग्रेड न देकर आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है.. इसके अलावा देय अर्जित अवकाशों को कम किया जा रहा है..

चालक परिचालकों के रात्रि ठहराव भत्ता को 30 से 10 तक समिति कराने का फरमान जारी कर दिया गया है.. ओवर टाइम पॉलिसी को ताक पर रखकर चालक परिचालकों से 14-15 घंटे कार्य लेकर ओवरटाइम सीमित कर दिया गया है.. ग्रुप डी के कर्मचारियों से तकनीकी पद का कार्य लिया जा रहा है.. भर्ती किए गए 2016 के चालकों व दादरी डिपो के 52 हेल्पर्स को पक्का नहीं किया जा रहा है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इन जगहों पर फिर बढ़ा वायु प्रदूषण, कोर्ट ने केंद्र सरकार को लगाई फटकार

Voice of Panipat

अमेरिका में चली गई थी हरियाणा के युवक की जान, 40 लाख कर्ज लेकर परिवार ने मगवाया शव

Voice of Panipat

टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल बने नीरज चोपड़ा

Voice of Panipat