32.4 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- बढ़ने जा रहे है टोल रेट, 5 से 25 तक बढ़ेंगे रेट

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- एक अप्रैल से देश व प्रदेश में टोल दरों में वृद्धि होने जा रही है। इसके लिए NHAI को केंद्र ने मंजूरी दे दी है.. हरियाणा में विभिन्न हाईवे, एक्सप्रेस-वे, केएमपी, नारनौल-चंडीगढ़ एक्सप्रेस-वे, खेड़की दौला टोल प्लाजा, दिल्ली-पटियाला राजमार्ग पर खटकड़ टोल प्लाजा, जींद-गोहाना-सोनीपत राजमार्ग पर लूदाना टोल प्लाजा, गुड़गांव-सोहना राजमार्ग पर घामड़ोज़ टोल प्लाजा, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर हिलालपुर टोल प्लाजा, हिसार-चंडीगढ़ राजमार्ग संख्या 152 सहित सभी हाईवे पर एक अप्रैल 2024 से टोल दरों में 5 से 25 रुपए तक की बढ़ोतरी का फैसला किया है.. सैनीमाजरा टोल प्लाजा, घरौंडा टोल प्लाजा, घग्गर टोल प्लाजा, मकड़ौली टोल प्लाजा, डाहर टोल प्लाजा, तामशाबाद टोल प्लाजा, पानीपत टोल प्लाजा, डीघल टोल प्लाजा, सोनीपत में झरोठी टोल प्लाजा, नारनौल में सिरोही टोल प्लाजा पर व्यक्तिगत वाहनों के लिए 5-10 की वृद्धि की जाएगी.. पहले 5-7 साल में एक बार टोल दरें बढ़ा करती थीं। अब लगभग हर साल ये दरें रिन्यू हो रही है..

*2 से 5 प्रतिशत की होगी बढ़ोतरी*

1 अप्रैल से नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स में एनएचएआई की ओर से 2 से 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी.. टोल के 20 किलोमीटर दायरे के वाहन चालक 330 के बजाय 340 रुपए में मंथली पास बनवा सकेंगे.. करनाल में बसताड़ा, पानीपत शहर व डाहर टोल, जींद में खटकड़, बद्दोवाल व लुदाना टोल पर टैक्स बढ़ेगा..

*हर साल होती है टोल की समीक्षा*

दरअसल हर साल टोल की समीक्षा की जाती है 1 अप्रैल से नए रेट लागू किए जाएंगे.. सोनीपत के झरोठी टोल पर जहां पहले कार, जीप और हल्के वाहन को 75 रुपए देने पड़ते थे। अब 80 रुपए देने पड़ेंगे। वहीं मासिक पास 2635 रुपए में बनेगा। बस, ट्रक को 260 रुपए देने पड़ते थे.. अब 270 रुपए देने पड़ेंगे। मासिक पास 8920 रुपए में बनेगा.. रोहतक के मकडौली टोल की बात करें तो कार चालक को एक तरफा सफर के 80 रुपए देने पड़ते थे.. वहीं, अब 85 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा.. मासिक पास 2815 रुपए में बनेगा.. ट्रक और बस चालक को एक तरफा सफर के लिए 280 की जगह 285 रुपए देने होंगे.. मासिक पास 9525 रुपए में बनेगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

तेज रफ्तार कार चालक की लापरवाही ने तीन बहनों के इकलौते भाई की ली जान.

Voice of Panipat

माता वैष्णों देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, 6 साल तक ये सेवा मिलेंगी बिलकुल FREE

Voice of Panipat

बाइक पर सवार 2 भाई को ट्रक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान नहीं रहा एक भाई

Voice of Panipat