33.1 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

किसानों का दिल्ली कूच 3 दिनों के लिए टला

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पंजाब- हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर MSP समेत अन्य मांगो को लेकर डटे किसानों का आज 18वा दिन है.. शुभकरण सिंह कि मौत के बाद किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला 29 तक के लिए टाल दिया था.. लेकिन 29 फरवरी को भी किसानों के दिल्ली कूच को लेकर कोई नई घोषणा नहीं की। अब किसान आगे बढ़ने का फैसला शुभकरण के भोग के बाद ही लेंगे.. किसान नेता सरवन पंधेर और जगजीत डल्लेवाल ने कहा कि शुभकरण की आध्यात्मिक शांति के लिए 3 मार्च को अंतिम अरदास की जाएगी.. जिसके बाद ही अब आगे बढ़ने का फैसला लिया जाएगा। शुभकरण का बीते कल (29 फरवरी) ही अंति संस्कार किया गया है..

इस बिच मागों को लेकर सभी किसान सगंठनों के फिर से मंच‎ पर आने की संभावना बनने लगी है..‎ क्योंकि संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की 6 मैंबरी ‎कोआर्डिनेशन कमेटी ने दिल्ली कूच ‎कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर ‎मोर्चा से तालमेल करना शुरू कर दिया‎ है..

अब पंधेर व डल्लेवाल ग्रुप के दोनों ‎फोरम संयुक्त किसान मोर्चा (गैर ‎राजनीतिक) और किसान मजदूर‎ मोर्चा से भी 6 मेंबरी कोआर्डिनेशन‎ कमेटी बनेगी.. कमेटी के नाम तय हैं..‎ दोनों कमेटी की शुक्रवार को बैठक ‎होगी..किसान संघर्ष कमेटी के प्रदेश‎ नेता सतनाम सिंह पन्नू ने कहा कि‎ कोआर्डिनेशन कमेटी ने संपर्क किया‎ है, बातचीत हुई है..इसलिए एसकेएम, ‎केएमएम के दोनों से 6 मेंबरी‎ कोआर्डिनेशन कमेटी बना रहे हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा के इन गांवों से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन 

Voice of Panipat

हरियाणा भाजपा नेता पंजाब की चन्नी सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर पहुंचे राजभवन

Voice of Panipat

PANIPAT मे किन्नर से धोखा, पहले प्यार, शादी फिर करवाया जेंडर चेंज, अब हड़पे पैसे-गहने, मारपीट भी की, मामला दर्ज

Voice of Panipat