September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

अब बिना ऐप के देख सकेगें Instagram Reels

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- भारत में लाखों ऐसे लोग है.. जो अपने रोज की लाइफ को शेयर करने के लिए Instagram का प्रयोग करते है.. अपने यूजर्स को बेस्ट Experience देने के लिए कंपनी भी लगातर नए update लाती रहती है.. हाल ही में ये जानकारी सामने आई है.. कि Instagram एक ऐसा फीचर की टेस्टिंग कर रहा है.. इस फीचर पर फिलहाल ios के लिए पैस किया जाएगा.. इसकी मदद से यूजर बिना किसी app डाउनलोड किए ऐप के मेन इंटरफेस में रील्स देख सकेंगे..  आइये इस फीचर के बारे में जानते हैं…  

*इस नए फीचर पर काम कर रहा है Instagram*

  • जैसा कि हम आपको बता चुके है कि Instagram एक नए फीचर पर काम कर रहा है.. इसमें आप बिना ऐप को डाउनलोड किए reels देख सकते ..
  • इसके लिए यह ऐप क्लिप्स का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे 2021 में iOS 14 अपडेट के साथ iPhone में पेश किया गया था।
  • आपको बता दें कि ऐप क्लिप्स प्रिव्यू की तरह काम करता हैं जहां यूजर ऐप डाउनलोड करने से पहले एक विशेष सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।

*ऐसे चला सकते है विडियों *

  • ऐप क्लिप की मदद से आप रील देख सकते हैं, लोकप्रिय वीडियो देखने के लिए स्क्रॉल कर सकते हैं और यहां तक कि उन्हें दूसरों के साथ साझा भी कर सकते हैं।
  • छठी रील के बाद ऐप क्लिप यूजर को ऐप डाउनलोड करने के लिए कहता है। आपको ऐप क्लिप्स को NFC टैग और क्यूआर कोड से लेकर साझा लिंक तक कई तरीकों से ट्रिगर किया जा सकता है।
  • एस पर क्लिक करने से नीचे एक ड्रॉअर खुलता है जो ऐप का नाम और एक ओपन बटन दिखाता है, जिसे टैप करने से ऐप क्लिप पूरी स्क्रीन में खुल जाती है। ऐप क्लिप्स खुलने के आठ घंटे तक सूचनाएं भेज सकता है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

12 घंटे पहले की थी BJP पार्टी जॉइन,अब नेता के आवास पर विजिलेंस की रेड

Voice of Panipat

कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ा, पढिए पूरी खबर.

Voice of Panipat

छोटी-छोटी बातों पर हो रहे अपनों के कत्ल, कब रूकेगा ये सिलसिला.

Voice of Panipat