30 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

पत्नी ने पति को पकड़ा दूसरी महिला के साथ, उसके बाद पढ़िए क्या हुआ

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के करनाल में एक पत्नी ने अपने पति को किसी दूसरी औरत के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ लिया.. पत्नी को देख पति वहां से फरार हो गया.. इससे पहले कि पत्नी अपने पति का पीछा कर पाती, दूसरी औरत ने अपने लड़के साथ मिलकर उसको पकड़ लिया और जमकर मारपीट की.. घायल अवस्था में महिला अस्पताल में मेडिकल कराने पहुंची.. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी..

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह किसी काम से मार्केट जा रही थी.. उसे एक घर के बाहर अपने पति की बाइक खड़ी देखी.. वह घर के अंदर अपने पति के बारे में पूछताछ करने के लिए चली गई..उसका पति घर में किसी दूसरी औरत के साथ संदिग्ध अवस्था में था.. वह उसे देखकर मोटरसाइकिल उठाकर मौके से फरार हो गया.. लेकिन उस औरत ने अपने लड़के के साथ मिलकर उसको बहुत पीटा.. दोनों ने बाल पकड़कर घर में घसीट घसीटकर डंडे से मारा.. वे उसे मारते मारते सड़क पर लेकर आ गए थे.. लोगों के सामने उसको बुरी तरह से पीटा.. जिससे मेरे सिर व टांग पर चोटे आई हैं.. महिला ने बताया है कि उसका पति अपनी कमाई का सारा पैसा उसी औरत पर खर्च कर रहा है और मैं अपने बच्चों का पेट पालने के लिए घर घर काम करती हूं.. आपको बता दे कि फिलहाल पुलिस मामले में शिकायत की जांच कर रही है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- घर के बाहर भाई के साथ खेल रही थी 3 साल की मासूम, पीछे से आई तेज रफ्तार कार

Voice of Panipat

NEET UG काउंसलिंग स्थागित, सुपीम कोर्ट में 8 जुलाई को होगी सुनवाई

Voice of Panipat

Breaking:- एक साथ बढ़े 24 टोल प्लाजा के रेट, हरियाणा में महंगा हो गया सफर

Voice of Panipat