21.7 C
Panipat
October 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PM ने अयोध्या धाम स्टेशन का किया उद्घाटन

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में 8 किमी लंबा रोड शो किया.. महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से शुरू हुआ रोड शो अयोध्या धाम जंक्शन पर खत्म हुआ.. यहां मोदी ने अयोध्या धाम जंक्शन का उद्घाटन किया.. रोड शो के दौरान दोनों किनारों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए मोदी का स्वागत हुआ.. करीब एक लाख लोगों ने 51 जगहों पर PM का स्वागत किया.. अयोध्या में आज सिर्फ राम के जयकारे और भजन गूंज रहे हैं.. 12 जगहों पर संत-महंत और 23 संस्कृत विद्यालयों के 1895 वैदिक छात्रों ने मंत्र और शंख ध्वनि से स्वागत किया। इसके बाद मोदी महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय अयोध्या धाम एयरपोर्ट का इनॉगरेशन करने पहुंचेंगे.. इसके अलावा PM 16 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे..

ड्रोन से शहर की निगरानी की जा रही है.. पूरे शहर को सजाया गया है.. मोदी तीसरी बार राम नगरी पहुंचे हैं.. पहली बार वह 5 अगस्त, 2020 को राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल हुए थे.. इसके बाद 23 अक्टूबर, 2022 को दीपोत्सव में हिस्सा लिया था..

PM मोदी ने अयोध्या धाम जंक्शन उद्घाटन किया.. इसके बाद रेलवे स्टेशन को देखा। मोदी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सांसद लल्लू सिंह सहित रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं..

PM ने दो अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई..एक वंदे भारत और एक अमृत भारत अयोध्या से रवाना की गई.. बाकी पांच वंदे भारत और एक अमृत भारत का संचालन अन्य स्टेशनों से हुआ है.. अमृत भारत अयोध्या से दरभंगा के लिए, जबकि वंदे भारत ट्रेन अयोध्या से दिल्ली के लिए रवाना हुई.. PM मोदी अमृत भारत ट्रेन के अंदर मौजूद यात्रियों और स्कूली बच्चों से मिले.. ट्रेन में मौजूद कुछ महिलाओं ने मोदी को हाथ से बने हुए कुछ उपहार गिफ्ट किए..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana में पुराने वाहनों की होगी स्क्रैपिंग व रि-साइक्लिंग-राव नरबीर सिंह

Voice of Panipat

अब बिना किसी चार्ज के हो जाएगा आधार से पैन कार्ड लिंक, फॉलो करने होंगे ये स्टेप

Voice of Panipat

पानीपत में कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में पत्रकार को पीटा

Voice of Panipat