29.1 C
Panipat
July 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT में ई-रिक्शा चालक ने व्यक्ति ऐसे लूटा सवारी को

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के संजय चौक पर इसराना जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहे एक व्यक्ति से ई- रिक्शा चालक ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.. जबरदस्ती ई-रिक्शा में बैठाकर उसे नशिला पदार्थ सुंघा दिया.. बेहोश होने पर उसकी सोने की अंगूठी और 5 हजार कैश से भरा पर्स भी लेकर चालक मौके से फरार हो गया.. 6 घंटे बाद पीड़ित को होश में आया.. जिसके बाद वह घर चला गया.. 1 दिन बाद आकर उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज करवाया है..

चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वह गांव इसराना का रहने वाला है.. 11 नवंबर की दोपहर करीब सवा 2 बजे वह गाड़ी के इंतजार में संजय चौक पर शराब के ठेके के पास खड़ा था.. इसी दौरान उसके पास एक मेट्रो रिक्शा वाला आया.. उसने पूछा कि कहां जाना है.. जिस पर उसे इसराना जाने के बारे में कहा..इसके बाद चालक उतर कर नीचे आया और उसे ई-रिक्शा में बैठाने लगा.. जिस पर उसने मना किया कि वह ई-रिक्शा से नहीं जाएगा, लेकिन चालक ने जबरदस्ती उसका हाथ पकड़ का रिक्शा में बैठा लिया.. बैठाते ही उसने उसे कोई चीज सुंघा दी, जिससे वह होश खो बैठा..

*होश आने के बाद पहुंचा घर*

रात करीब 8 बजे उसे होश आया तो देखा कि उसके दाहिने हाथ की सोने की अंगूठी, 5 हजार कैश से भरा पर्स चोरी हो गया..अंगूठी का वजन करीब 5 ग्राम था। इसके बाद वह किसी तरह अपने घर चला गया था।..13 नवंबर को वापस लौट कर उसने पुलिस को शिकायत दी है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कब्ज और एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत दिलाएंगे ये Foods, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

किसान आंदोलन का चौथा दिन, आज भारत बंद बुलाया

Voice of Panipat

रोहिणी कोर्ट बम विस्फोट में पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat