20.1 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

बिना देरी किए GATE परीक्षा के लिए करें अप्लाई, कल के बाद लगेगी लेट फीस

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- ग्रेजुएट एप्ट्टीयूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा (Graduate Aptitude Test in Engineering Examination) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (online registration) की प्रक्रिया कल खत्म हो रही है.. इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ साइंस बेंगलुरु (Indian Institute of Science, IISc Bangalore) कल, 29 सितंबर, 2023 को इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन(online registration) विंडो को बंद कर देगा.. हालांकि, इसके बाद भी 13 अक्टूबर, 2023 तक विंडो ओपन रहेगी.. लेकिन इसके लिए कैंडिडेट्स को विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा.. इसलिए इससे बचने के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय से आवेदन कर दें। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट https://gate2024.iisc.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा..

ग्रेजुएट एप्ट्टीयूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा (Graduate Aptitude Test in Engineering Examination) फॉर्म में ऑनलाइन करेक्शन (online registration) करने के लिए विंडो 7 नवंबर, 2023 से ओपन होगी, जो कि 11 नवंबर, 2023 तक खुली रहेगी.. इस अवधि में अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में आवश्यक सुधार कर सकते हैं.. गेट परीक्षा का आयोजन 3, 4 फरवरी और 10 और 11 फरवरी को किया जाएगा। इसके बाद आंसर-की रिलीज की जाएगी..

कैंडिडेट्स ध्यान दें कि गेट परीक्षा फॉर्म (gate exam form) भरने के लिए उम्मीदवारों को विभिन्न डॉक्यूमेंट्स (documents) की जरूरी होगी.. इनमें उम्मीदवार की फोटो, उम्मीदवार के हस्ताक्षर, वैलिड पहचान प्रमाण पत्र, समस्त शैक्षणिक डॉक्यूमेंट्स सहित शामिल हैं। परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं..

ग्रेजुएट एप्ट्टीयूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा(Graduate Aptitude Test in Engineering Examination) के लिए ऑनलाइन (Online) आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://gate2024.iisc.ac.in/ पर जाना होगा। इसके बाद, ऑनलाइन पोर्टल लिंक (Online Portal Link) पर पहुंचें..अब अपने व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता और पसंदीदा परीक्षा केंद्रों के साथ आवेदन पत्र भरें। अब आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.. अब आवेदन दिशा-निर्देशों में उल्लिखित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.. इसमें आपकी तस्वीर, एक स्पष्ट हस्ताक्षर, एक वैध पहचान दस्तावेज, आपका डिग्री प्रमाणपत्र या समस्त अन्य डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें..अब GATE आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें.. आपके द्वारा प्रदान की गई सभी जानकारी की जांच करें.. अब आपके द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेज़ों की दोबारा जांच करें और अपने भुगतान विवरण को सत्यापित करें..इसके बाद घोषणा स्वीकार करें। अपना GATE आवेदन जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति अपने पास रखें..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बाइक पर सवार 2 भाई को ट्रक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान नहीं रहा एक भाई

Voice of Panipat

HARYANA :- नौकरी देने के नाम पर युवक ने युवती से ठगे 43,951 रुपए

Voice of Panipat

वॉट्सएप व टेलीग्राम जैसे एप पर 60 से ज्यादा ग्रुप बने, फ्लाइंग की लोकेशन शेयर कर कराई जा रही है बेटिकट यात्रा

Voice of Panipat