30.2 C
Panipat
June 24, 2025
Voice Of Panipat
Uncategorized

पानीपत मे पकड़ी गई अफीम की खेती, 4 किलो 40 ग्राम अफीम के पौधे सहित गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- सीआईए-3 इन्चार्ज इन्सपैक्टर अंकित ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में सीआईए-3 पुलिस की टीम ने कार्यवाही करते हुए मेन गेट, NFL TOWNSHIP GT ROAD PANIPAT के साथ लगती बागवानी से आरोपी माली रामप्रवेश उर्फ रजत धोबी पुत्र सरजुग रजत निवासी चमथा लछमन टोल थाना बिछवाडा जिला बेगुसराय बिहार हाल किरायेदार मकान जगदीश NFL कर्मचारी गली नं0 2 विकास नगर पानीपत को बागवानी के अन्दर डौडा पोस्त (अफीम की खेती कर रहे आरोपी रामप्रवेश उर्फ रजत उपरोक्त को फूल व डोडे लगे अफीम के हरे पौधों सहित गिरफ्तार किया। अफीम के पौधो का वजन करने पर 4 किलो 40 ग्राम पाया गया । आरोपी रामप्रवेश उर्फ रजत के खिलाफ थाना सैक्टर 29 औधोगिक पानीपत मे एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपी रामप्रवेश उर्फ रजत धोबी पुत्र सरजुग रजत निवासी चमथा लछमन टोल थाना बिछवाडा जिला बेगुसराय बिहार हाल किरायेदार मकान जगदीश NFL कर्मचारी गली नं0 2 विकास नगर पानीपत को माननीय न्यायालय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है । 

इन्सपैक्टर अंकित ने बताया कि गुप्त सुचना पर आरोपी रामप्रवेश उर्फ रजत धोबी पुत्र सरजुग रजत निवासी चमथा लछमन टोल थाना बिछवाडा जिला बेगुसराय बिहार हाल किरायेदार मकान जगदीश NFL कर्मचारी गली नं0 2 विकास नगर पानीपत जो कि NFL TOWNSHIP में बागवानी में माली का काम करता है ने अपनी बागवानी में डौडा पोस्त (अफीम) के पौधो की खेती कर रहा है को मेन गेट, NFL TOWNSHIP GT ROAD PANIPAT के साथ लगती बागवानी से आरोपी माली उपरोक्त को बागवानी के अन्दर डौडा पोस्त (अफीम) की खेती में पानी डाल रहा था मौका पर काबु किया व आरोपी की बागवानी में से 4 किलो 40 ग्राम डोडा पोस्त (अफीम) के गीले (हरे) पौधे सहित काबु किया जिसको उपरोक्त डोडा पौस्त बारे लाईसैंस व परमिट पेश करने बारे कहा तो कोई लाईसैंस व परमिट पेश ना कर सका व आरोपी के खिलाफ सबुत काबिले गिरफतारी सफा मिसल पर गुजरने पर हस्ब जाबता गिरफतार किया गया.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HIMACHAL के रामपुर में फटा बादल, बहे 6 घर और 6 पशु

Voice of Panipat

MSP पर बात करने के लिए कमेटी ने 5 नाम कियेे तय

Voice of Panipat

पंजाब नेशनल बैंक ने जारी किएQ1के नतीजे, NET PROFIT4 गुना बढ़कर हुआ 1,255 करोड़ रुपये

Voice of Panipat