16 C
Panipat
December 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipatUncategorized

कॉमर्शियल सिलेंडर हुआ आज से 100 रुपए सस्ता,इन 4 चीजों में हुआ बदलाव

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- आज यानी 1 अगस्त से देशभर में 4 बदलाव हुए हैं..अब ITR फाइल करने के लिए लेट फीस चुकानी होगी.. वहीं कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 99.75 रुपए घट गए हैं.. सरकार ने डोमेस्टिक क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स बढ़ा दिया है.. इसके अलावा तेल कंपनियों ने ATF की कीमतों में 7728 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी की है..

*ITR फाइल करने पर लेट फीस*

फाइनेंशियल ईयर 2022-23 (असेसमेंट ईयर 2023-24) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की डेडलाइन 31 जुलाई को खत्म हो गई.. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार, 31 जुलाई को शाम 6 बजे तक 6.50 करोड़ से ज्यादा ITR फाइल किए जा चुके थे.. इनमें से लगभग 36.91 लाख ITR सिर्फ आखिरी दिन दाखिल किए गए.. अगर आपने यह डेडलाइन मिस कर दी है.. तो रिटर्न फाइल करने के लिए अब फाइन देना होगा.. अगर किसी इंडिविजुअल टैक्सपेयर की सालाना आय 5 लाख रुपए से ज्यादा है, तब उसे 5,000 रुपए की लेट फीस देनी होगी.. अगर टैक्सपेयर की एनुअल इनकम 5 लाख रुपए से कम है, तब उसे लेट फीस के रूप में 1,000 रुपए भरने होंगे..

*वित्त वर्ष 2022-23 में 153.50 रुपए बढ़े दाम*

पिछले वित्त वर्ष में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कुल 4 बार बदलाव हुआ है.. दिल्ली में दाम 949.50 रुपए से बढ़कर 1,003 रुपए हो गए हैं.. 7 मई को 2022 को दाम 50 रुपए बढ़ाए थे जिससे ये 949.50 रुपए से बढ़कर 999.50 रुपए पर पहुंच गए थे..19 मई 2022 को फिर से दामों में 2.50 रुपए का इजाफा किया गया। इसके बाद कीमत 1003 रुपए हो गई थी.. 6 जुलाई 2022 को LPG कीमतें 50 रुपए बढ़ाई गई थी.. इस बढ़ोतरी के बाद दाम 1053 रुपए हो गए थे..1 मार्च 2023 को दाम फिर से 50 रुपए बढ़ाए गए, जिससे सिलेंडर की कीमत 1103 रुपए हो गई थी..

*कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 100 रुपए घटी*

सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 1 अगस्त से कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 100 रुपए घटाए है। अब दिल्ली में इसके दाम 1,680 रुपए हो गए हैं। कोलकाता में 1,802.50 रुपए, मुंबई में 1,640.50 रुपए और चेन्नई में यह 1,852.50 रुपए में बिक रहा है। इससे पहले 4 जुलाई को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 7 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी।

वहीं, घरेलू यानी 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में यह सिलेंडर 1,103 रुपए पर बिक रहा है। मुंबई में 1,102.50 रुपए और कोलकाता में 1,129 रुपए में मिल रहा है। आखिरी बार इसके दाम 1 मार्च 2023 को 50 रुपए बढ़े थे।

* डोमेस्टिक क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स बढ़ा*

केंद्र सरकार ने आज से डोमेस्टिक क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स बढ़ा दिया है.. क्रूड पेट्रोलियम पर स्पेशल ऐडिशनल एक्साइज ड्यूटी (SAED) ₹1600/टन से बढ़ाकर ₹4250/टन कर दिया गया है.. डीजल पर विंडफॉल टैक्स पहले के शून्य से बढ़ाकर 1 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है.. पेट्रोल और एविएशन टरबाइन फ्यूल पर विंडफॉल टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है..

* ATF की कीमतों में 7728 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी*

तेल कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी ATF की कीमतों में 7728 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी की है..ऐसे में एयरलाइंस अपना बोझ कम करने के लिए किराया महंगा कर सकती हैं.. दिल्ली में ATF के दाम 98,508.26 रुपए हो गये हैं.. मुंबई में 92,124.13 रुपए और कोलकाता में 1,07,383.08 रुपए। चेन्नई में दाम 1,02,391.64 रुपए प्रति किलो पहुंच गए हैं..

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं

आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.. फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है.. वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.. उधर CNG और PNG के दामों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT में बड़ा हा*दसा, टैंकर के नीचे दबे बाप-बेटा, हुई मौत

Voice of Panipat

PANIPAT:- राज्यपाल आचार्य देवव्रत पहुंचे आर्य बाल भारती स्कूल में, नए भवन की रखी आधारशिला

Voice of Panipat

PANIPAT:- चोरी का मोबाइल फोन बेचने की फिराक में घूम रहा आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat