वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपित काबू । चोरी की दो वारदातो का खुलासा । चोरीशुदा दो जोड़ी बाली ,एक एक गले का सैट व दो मोबाईल फोन बरामद । पकडे गए आरोपितो की पहचान मंजूर निवासी बबैल रोड छोटू राम चौंक, आकाश निवासी रानीगंज जिला बेरिया युपी हाल कुटानी रोड़ पानीपत के रुप मे हुई । दोनो आरोपितो को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
सीआईए-थ्री प्रभारी इस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि सोमवार शाम सीआईए-थ्री की एक टीम गस्त के दौरान थाना किला क्षेत्र के अंतर्गत मौजूद थी । टीम को गुप्त सुचना मिली कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले संदिग्ध किस्म के दो युवक छोटू राम चौंक कर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक मे घुम रहे है । सुचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिश दे दोनो युवको को काबू कर नामपता पुछा तो युवको ने अपनी पहचान पहचान मंजूर पुत्र सलामूदिन निवासी बबैल रोड छोटू राम चौंक, आकाश पुत्र मुन्ना लाल निवासी रानीगंज जिला बेरिया युपी हाल कुटानी रोड पानीपत के रुप मे बताई । गहनता से पुछताछ करने पर आरोपितो ने बिते शुक्रवार/ शनिवार की रात थाना किला क्षेत्र के अंतर्गत डाबर कालोनी मे एक मकान से दो जोडी कानो की बाली व एक गले का सैट व करीब 2500 रुपये चोरी करने की वारदात को अजांम देने बारे स्वीकारा । चोरी की उक्त वारदात बारे थाना किला मे सुरेंद्र निवासी डाबर कालोनी पानीपत की शिकायत पर चोरी की विभिन्न धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज है ।
इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया आरोपितो ने इस वारदात के अतिरिक्त बिती 4/5 मई की रात थाना किला क्षेत्र के अंतर्गत जगदीश नगर मे एक मकान से मोबाईल फोन व करीब 3 हजार रुपये चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा । चोरी की उक्त वारदात बारे थाना किला मे सहजाद निवासी जगदीश नगर पानीपत की शिकायत पर चोरी की विभिन्न धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज है ।
इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया गिरफ्तार दोनो आरोपित मंजूर व आकाश के कब्जे से चोरीशुदा दो जोडी बाली ,एक गले का सैट व दो मोबाईल फोन बरामद कर आरोपितो को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा ।
TEAM VOICE OF PANIPAT