25.6 C
Panipat
June 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipat Crime

जांनलेवा हमला करने के मामले मे करीब एक साल से फरार चल रहे आरोपी को किया काबू

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- जांनलेवा हमला करने के मामले मे करीब एक साल से फरार चल रहे आरोपित इकराम निवासी मुजफरनगर युपी हाल कलन्दर चौंक पानीपत को सीआईए-टू पुलिस की टीम ने काबू किया। वारदात मे संलिप्त पांच आरोपितो नितिन, मंजीत,सम्राट, देवेन्द्र  निवासी राजीव कालोनी व पवन निवासी वार्ड 9 सनौली रोड़ पानीपत को पहले ही गिरफ्तार कर वारदात मे प्रयोग की गई देशी पिस्तोल, एक एक्टीवा व बाईक बरामद कर आरोपितो को  जेल भेजा जा चुका है ।

प्रारंम्भिक पुलिस पुछताछ मे सामने आया की शिवम के साथ आपसी रंजिस के चलते आरोपी नितिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अजाम दिया। सीआईए-टू प्रभारी इस्पेक्टर विरेद्र सिंह ने बताया कि वर्ष 2020 मे 14 जनवरी की देर साय आरोपित नितिन अपने साथी सम्राट, पवन उर्फ काला, प्रिंस, मंजीत व एक अन्य युवक के साथ मिलकर सनोली रोड़ पर शिव चोक के पास चाय की दुकान पर चाय पी रहे शिवम निवासी रॉजीव कालोनी पानीपत के दोनों पैरों मे पिस्तौल से आठ गोली मारकर जांनलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दे मोके से फरार हो गए थे । वारदात बारे थाना किला मे शिवम की शिकायत पर आरोपियो के खिलाफ भा.द.स की धारा 148,148,307 व आम्र्स एक्ट 25-54-59 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल मे लाई गई थी । पुलिस को दी शिकायत मे शिवम ने बताया था कि वह देर साय करीब 10 बजै अपने पिता से पैसे लेकर असलम के होटल पर खाना लेने के लिए जा रहा था तो रास्ते मे शिव चोक के पास चाय की दुकान पर उसके ताऊ का लड़का अंकित उर्फ गोली उसे बैठा हुआ मिल गया । दोनो दुकान पर चाय पिने लगे इसी दोरान एक एक्टीवा व बाइक पर नितिन, सम्राट, पवन उर्फ काला, प्रिंस, मंजीत व एक अन्य लड़का सवार होकर आए और स्कूटी व बाइक से उतरते ही आरोपियों ने जांन से मारने की नियत से पिस्तौल से उसकी दोनो टांगो मे आठ गोली मार दी । उसके बाद आरोपियो ने डंडे व राड से उसकी टांगो पर वार किये सभी आरोपी हवाई फायर करते हुए मोके से फरार हो गए । अंकित उसे सिविल हस्पताल लेकर गया जहा डॉक्टरों ने तबीयत जयादा खराब होने के कारण उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया था ।

इंस्पेक्टर विरेंद्र सिंह ने बताया कि वारदात मे संलिप्त आरोपित नितिन, मंजीत, सम्राट, देवेन्द्र निवासी राजीव कालोनी व पवन निवासी वार्ड 9 सनौली रोड पानीपत को गिरफ्तार कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपितो ने बताया था कि नितिन की शिवम के साथ काफी समय से किसी बात को लेकर रंजिश चल रही थी। इसी को लेकर उन्होने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा । पांचो  आरोपितो के कब्जे से वारदात मे प्रयोग की गई देशी पिस्तोल, एक एक्टीवा व बाईक बरामद कर आरोपितो को  जेल भेजकर  इनके साथी की तलाश आरंभ कर दी गई थी ।

इंस्पेक्टर विरेंद्र सिंह ने बताया कि फरार आरोपित इकराम पुत्र इकबाल निवासी मुजफरनगर युपी हाल कलन्दर चौंक पानीपत को सोमवार शाम गुप्त सुचना के आधार पर हलवाई हट्टा से गिरफ्तार किया । आरोपित पुलिस पकड से बचने के लिए ठिकाने बदल बदल कर रह रहा था । सीआईए-टू पुलिस टीम आरोपित के संभावित ठिकानो पर लगातार देबिश दे रही थी । गिरफ्तार आरोपित इकराम को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया ।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Cyber Crime के बढ़ते मामलो को देखते हुए पुलिस ने की नई पहल, लगेगा साइबर डेस्क

Voice of Panipat

सीएम ममता बनर्जी ने दिसंबर से पहले सभी को वैक्सीनेशन के दावे को बताया ‘झूठा’, कहा- केन्द्र खरीदकर राज्यों को मुफ्त बांटे

Voice of Panipat

बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर लोगों ने किया हमला, केस दर्ज

Voice of Panipat