31.5 C
Panipat
September 11, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Panipat:- पति को कमरे में बंद करके पत्नी प्रेमी के साथ फरार, बच्चों को भी ले गई अपने साथ

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत जिले के इसराना उप मंडल में महिला अपने पति को कमरे में बंद कर संदिग्ध हालात में प्रेमी के साथ फरार हो गई.. इतना ही नहीं महिला अपने बच्चों को भी अपने साथ ले गई.. इसके अलावा घर में रखे कैश आभूषण तक अपने साथ ले गई.. पति जब नींद से जागा तो उसे मामले का पता चला.. पीड़ित पति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है

 इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में पति ने बताया कि वह मूल रूप से पानीपत का रहने वाला है.. 31 अगस्त को करीब साढ़े 5 बजे वह अपने घर पर सो रहा था.. इसी दौरान उसकी आंख खुली..तब देखा कि उसकी पत्नी कमरे में नहीं है..उसने देखा कि कमरा का दरवाजा भी बंद है.. वह उठा दरवाजा खोलना चाह तो पता लगा कि दरवाजा बाहर से बंद है.. उसने अपने परिचितों को कॉल की और दरवाजे की कुंडी खुलवाई.. जिसके बाद वह कमरे से बाहर आया.. इसके बाद देखा कि पत्नी घर में नहीं थी। वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी.. पति ने पुलिस को बताया उसे शक है कि उसकी पत्नी अशोक नाम के व्यक्ति के साथ गई है.. क्योंकि उसकी पत्नी काफी समय से अशोक के साथ फोन पर बातें करती थी.. उसे कई बार रोका व समझाया गया, तो उसने खूब झगड़ा किया..

इतना ही नहीं, पत्नी ने कहा था कि अगर उसे अशोक से बात करने से रोका, तो वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेगी.. पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी घर से 40 हजार रुपए कैश, गहने भी ले गई है.. साथ में बच्चा भी ले गई है.. पति को डर है कि उसकी पत्नी अब उसके साथ कुछ गलत न करवा दे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित, विवाहिता ने फांसी लगा दी जान, पति समेत कई लोगों पर केस दर्ज

Voice of Panipat

CBSE और ICSE की परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका स्थगित,केंद्र ने दो दिन का समय मांगा

Voice of Panipat

नीरज चोपड़ा पहली बार मिले CM मनोहर लाल से, बड़ी जिम्मेंदारी का दिया आफर

Voice of Panipat