13.7 C
Panipat
January 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

नशे की लत ने बनाया BIKE चोर, चोरी की BIKE सहित 1 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए थ्री की टीम ने सेक्टर 13/17 में हेलीपेड के पास एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान प्रिंस निवासी वधावाराम कॉलोनी के रूप में हुई।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रिंस ने बताया कि वह नशा करने का आदी है। नशा खरीदने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी को उसने बाइक चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने बुधवार को आरोपी प्रिंस को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम को सोमवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक स्पलेंडर बाइक पर सेक्टर 13/17 में हेलीपेड के पास घूम रहा है। बाइक चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर बाइक सवार युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान प्रिंस पुत्र संदीप निवासी वधावाराम कॉलोनी के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त बाइक 19 अगस्त को वधावारा कॉलोनी में राधा फैक्टरी वाली गली से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे तहसील कैंप में राहुल पुत्र जयवीर निवासी वधावाराम कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इस कार पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, 2 लाख तक कर सकते हैं बचत

Voice of Panipat

मशहूर गायिका लता मंगेशकर हुई कोरोना संक्रमित, ICU में भर्ती

Voice of Panipat

पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन चालकों को किया जागरूक

Voice of Panipat