वायस ऑफ पानीप(सोनम गुप्ता):- डीसी विरेन्द्र कुमार दहिया ने बुधवार को शहर में स्थित पार्कों की साफ सफाई व आमजन के लिए अन्य आवश्यक सुविधाओं हेतु सभी सबंधित अधिकारियो आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी सबंधित अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि जीटी रोड स्थित देवीलाल पार्क की साफ सफाई का कार्य समयबद्ध तरीके से जल्द से जल्द होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उक्त पार्क में हर रोज प्रात: और सायकालीन समय में सैंकड़ों लोग सैर करने जाते हैं, ऐसे में जिला प्रशासन का मुख्य फोकस जिलावासियों को स्वच्छ वातावरण देने के लिए ही प्राथमिकता होनी चाहिए।

उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक अपने आस पास के क्षेत्र में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सभी लोग कचरे को डालने के लिए निर्धारित कूड़ेदानों का ही प्रयोग करें। उन्होंने संबंधित अधिकारयों को इस संबंध में भी निर्देश देते हुए कहा कि वे साफ सफाई को लेकर निरंतर अभियान जारी रखें और जो लोग सार्वजनिक जगहों पर कूड़ा डालते है उनपर भी जुर्माने सहित तुरंत कानूनी कार्रवाई अमल में लाएं।
TEAM VOICE OF PANIPAT