27.2 C
Panipat
May 28, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking News Covid-19 Updated

कम होते-होते फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में 43733 नए केस दर्ज

देश में पिछले कई दिनों से जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही थी. लेकिन आज मामले फिर से बढ़ गए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43 हजार 733 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, पिछले दिन 47,240 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या अब 4 लाख 59 हजार 920 हो गई है. देश में रिकवरी रेट बढ़कर अब 97.18 फीसदी हो गया है.

पिछले दिन कोरोना से 930 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले दिन कोरोना से 930 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद अबतक कोरोना से 4 लाख 4 हजार 211 लोगों की मौत हो चुकी है. 

  • कुल कोरोना केस– तीन करोड़ 5 लाख 63 हजार 665
  • कुल डिस्चार्ज– दो करोड़ 97 लाख 99 हजार 534
  • कुल एक्टिव केस– 4 लाख 59 हजार 920
  • कुल मौत- 4 लाख 4 हजार 211
  • कुल टीकाकरण- 36 करोड़ 13 लाख 23 हजार 548

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत मे हुआ बड़ा हादसा ,दो की मौत ,कार चालक फरार 

Voice of Panipat

ढाबा संचालक से रंगदारी मागने से मना करने पर रॉड व डंडो से हमला करने वाले 3 आरोपित काबू

Voice of Panipat

पुलिस के साथ बदसलूकी करने वाला आरोपित गिरफ्तार, 4 दिन के रिमांड पर लेकर भेजा जेल

Voice of Panipat