31.1 C
Panipat
April 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia NewsLatest News

सोने की कीमत में आई तेजी, जानें आपके शहर में आज क्या है Gold का रेट

बुधवार को भारत में सोने की कीमतों में मजबूती देखने को मिली है वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने का भाव तीन सप्ताह टॉप पर रहने के बाद लुढ़क गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना अगस्त वायदा 72 रुपये की तेजी के साथ 47,756 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि पिछला बंद भाव 47,684 रुपये था. वहीं चांदी का सितंबर वायदा मामूली तेजी के साथ 69,541 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था. पिछले सत्र में एमसीएक्स चांदी 70,000 रुपये की गिरावट के साथ 69,512 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

बता दें कि 22 कैरेट सोने का भाव एक दिन पहले से 320 रुपये बढ़कर बुधवार को 46750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक चांदी का भाव भी एक दिन पहले 200 रुपये की तेजी के साथ बुधवार को 70,600 रुपये प्रति किलो हो गया है.गौरतलब है कि डॉलर के मूल्य में गिरावट के कारण सर्राफा बाजारों के रुझानों के बाद भारत में सोने की कीमतों में तेजी आई है.

जाने देश के प्रमुख शहरों में आज सोने का क्या भाव है

दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 46550 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव 50550 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

मुंबई- मुंबई में 22 कैरेट सोने का भाव 46750 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव 47750 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

कोलकाता – कोलकाता में आज 22 कैरेट सोने का भाव 47050 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव 49750 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

हैदराबाद- हैदराबाद में आज 22 कैरेट सोने का भाव 44400 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव 48440 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

लखनऊ- लखनऊ में 22 कैरेट सोने की कीमत 46550 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 50550 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

पटना- पटना में 22 कैरेट सोने का भाव 46750 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 47750 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इस जिले के 10 सरकारी सेकेंडरी स्कूलों को किया अपग्रेड, पढिए पूरी खबर

Voice of Panipat

HARYANA:- प्रेमी के साथ लिव- इन- रिलेशनशिप में रहती थी प्रेमिका, प्रेमी को छोड़ हुई लापता  

Voice of Panipat

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते वक्त फिसला पैर , महिला पुलिसकर्मी भागी और खींचा महिला को..

Voice of Panipat