27.2 C
Panipat
May 27, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking News Haryana Crime Latest News Panipat Panipat Crime

सिरफिरे आशिक ने आशिकी के चक्कर में गवा दी दोनो टांगे..फिर भी तड़पते हुए बोला- I LOVE YOU..

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- प्यार अंधा होता है ये अब तक सिर्फ सुना था…लेकिन आज देख भी लिया…एक युवक प्यार में इतना पागल हो गया कि उसने ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की…लेकिन  हादसे में उसकी जान तो बच गई लेकिन उसने अपने दोनो पैर गवा दिए…हैरानी तो ये हुई कि युवक भले दर्द में तड़प रहा था…लेकिन फिर भी वो लड़की का नाम लेकर आई लव यू ही बोले जा रहा था….जानकारी के मुताबिक युवती से उसकी किसी बात को लेकर तकरार हो गई..और ये तकरार इतनी बढ़ गई..कि युवक ने अपनी जान तक देने की कोशिश की… 

मामला पानीपत से सामने आया है….जिसके बारे में सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे…पानीपत में मोहब्बत में सिरफिरे आशिक ने ट्रेन के आगे अड़कर आत्महत्या करने की कोशिश की…हालाकि गनीमत ये रही कि की हादसे में युवक की जान तो नही गई..लेकिन ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दोनों टांगे कट गई….मोहब्बत में पागल पन की हद तो तब हो गई जब उसे घायल अवस्था मे ंअस्पताल लेकर आया गया…तब वो दर्द में कराहता हुआ सिर्फ एक ही बात दोहरा रहा था….कि तू मेरी मोहब्बत है…इतना ही नही वो लड़की का नाम लेकर बोल रहा था…आई लव यू

वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी थाना पुलिस ने घायल अवस्था मे सिरफिरे युवक को करवाया पानीपत के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया….बता दे कि सिरफिरे आशिक ने प्यार में पागल होकर दिल्ली अंबाला डाउन रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने आकर कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गनीमत यह रही कि ट्रेन के आगे बढ़ने से युवक की जान बच गई लेकिन सिरफिरा आशिक ट्रेन की चपेट में आने से  अपने दोनों पैर गवा बैठा। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी थाना पुलिस ने घायल अवस्था में सिरफिरे आशिक को पानीपत के सामान्य हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।

जानकारी देते हुए जीआरपी थाना पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें ट्रैक पर युवक के  पड़े होने की सूचना मिली थी जिस पर वह मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में सिरफिरे आशिक को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। हालांकि घायल अवस्था में सिरफिरा आशिक अपना नाम पता नहीं बता पा रहा है। सिरफिरा आशिक मोहब्बत में इतना पागल है कि ट्रेन की चपेट में आने के बाद दोनों टांग कट जाने के बाद भी वह आई लव यू बोल रहा है। हालांकि डॉक्टरों ने सिरफिरे आशिक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया है। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

देश के कई राज्यों में भारी बारिश की अलर्ट, जानें- कैसा रहेगा मौसम

Voice of Panipat

अवैध असला सप्लाई करने वाला आरोपित काबू

Voice of Panipat

2 बच्चो के पिता को युवती से हुआ प्यार, झगड़ा हुआ तो वीडियो बनाकर फांसी के फंदे पर लटका

Voice of Panipat