35.8 C
Panipat
October 3, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimePanipatPANIPAT NEWS

Panipat मे महिला से 3 युवको ने किया था दु*ष्कर्म, पुलिस ने 4 दिन मे आरोपितो को किया काबू

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- CIA-2  प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि रविवार 28 नवम्बर को पिड़ित महिला ने थाना माडल टाउन पुलिस को शिकायत देकर बताया की 27 नवम्बर की साय करीब 6 बजे वह फैक्टरी से छुट्टी होने पर घर जा रही थी। रास्ते में गोपाल गौशाला के पास पहुंचने पर दिल्ली पैरलल नहर पर बने रेलवे के पुल (पटड़ी) पर बैठकर शराब पी रहे अज्ञात तीन युवकों ने गोपाल गौशाला के पास रास्ता रोक उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और खिचकर साथ लगते गहरे गढे में ले गए। तीनों आरोपितों ने मारपीट करते हुए उसके साथ जबरदस्ती बार-बार दुष्कर्म किया। आरोपित बाद में उसका मोबाइल फोन, 1 हजार रूपये व पैरो से पाजैब निकाल किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ सामुहिक दुष्कर्म, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की विभिन्न धाराओं के तहत थाना माडल टाउन में मुकदमा दर्ज कर मामला पुलिस अधीक्षक (SP) शशांक कुमार सावन के संज्ञान में लाया गया।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के संज्ञान में उक्त मामला आते ही उन्होने स्वयं वारदात स्थल का निरीक्षण कर मामलें की गम्भीरता को देखते हुए आरोपितों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए थाना माडल टाउन पुलिस के अतिरिक्त पांच विशेष टीम गठित करने के साथ ही सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र को जिम्मेवारी सौपी। सीआईए-टू की टीम विभिन्न पहलुओं पर गहनता से छानबीन करते हुए आरोपितों को पकड़ने के लिए भरसक प्रयासरत थी। बुधवार साय सीआईए-टू व थाना माडल टाउन पुलिस की सयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार दंबिस दे तीनों आरोपितों को दिल्ली पैरलल नहर की पटड़ी से काबू करने में कामयाबी हासिल की। गहनता से पुछताछ करने के लिए पुलिस टीम ने गिरफ्तार तीनों आरोपितों को आज माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया । आरोपितों से आगे की पुछताछ गहनता से जारी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में महिला ने एक साथ दिया चार बच्चों को जन्म, देखिए बच्चों की तस्वीरें

Voice of Panipat

हिमाचल में फिर फटा बादल, 46 लोग लापता

Voice of Panipat

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल में 248 कॉन्स्टेबल (जीडी) भर्ती, आवदेन इन दिन से

Voice of Panipat