January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

बाहर जाकर न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने की कर रहे है प्लानिंग, तो ये खबर आपके लिए

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- अगर आप भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए शिमला, मनाली, कसौली जा रहे है तो ये खबर आप जरुर पढ़े सकर स्नोफॉल देखने का चाव रहता है.. आप भी ऐसा ही प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दे कि शिमला, मनाली, कोसौली और हलहौजी  जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर अभी बर्फबारी नहीं हुई है… स्नो फॉल के लिए रोहतांग दर्रे के अलावा पर्यटकों को कम से कम 14 हजार फीट की ऊंचाई तक जाना पड़ रहा है… न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर होटल, रिसॉर्ट और होम-स्टे पूरी तरह तैयार हैं… शिमला में 60 से 65 प्रतिशत, मनाली में करीब 60 प्रतिशत, कसौली में 85 से 90 प्रतिशत और धर्मशाला व डलहौजी में 55 से 60 प्रतिशत तक होटल बुकिंग हो चुकी है.. शिमला-मनाली में जाम में फंसने के चांसेज काफी ज्यादा हैं…

मीडिया में छपी खबरों के अनुसार आपको बता दे कि होटलों में 70 प्रतिशत तक प्री बुकिंग है… अगले एक-दो दिन में न्यू ईयर नाइट के लिए होटल पूरी तरह पैक होने के आसार दिखाई दे रहे हैं… दूसरी तरफ ट्रैवल एजेंट्स का कहना है कि फॉरेन में थाईलैंड पहली चॉइस पर है…

रोहतांग पास मनाली से 51 किमी दूर: रोहतांग पास मनाली से लगभग 51 किलोमीटर दूर है… समुद्र तल से इसकी ऊंचाई करीब 13,050 फीट है… यहां टैक्सी या निजी वाहन से जाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए प्रशासन की अनुमति और मौसम का साफ होना जरूरी है… अधिकतर पर्यटक सुबह मनाली से रवाना होकर शाम तक वापस लौट आते हैं…

शिंकुला दर्रा मनाली से 130 किमी दूर: शिंकुला दर्रा लाहौल को जांस्कर घाटी से जोड़ता है और यहां भी बर्फ मौजूद है… यह दर्रा मनाली से करीब 130 किलोमीटर दूर और 16,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है…यहां केवल 4×4 वाहनों को ही जाने की अनुमति है, क्योंकि ब्लैक आइस के कारण फिसलन काफी बढ़ गई है.. यह इलाका एडवेंचर टूरिस्ट के लिए ज्यादा उपयुक्त माना जाता है…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Breaking:- 20 दिन बाद अंतरिक्ष से पृथ्वी पर लौटे शुभांशु, समंदर में लैंड हुआ GRACE

Voice of Panipat

PANIPAT में श्रमिक से मोबाइल छीनने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

भाखड़ा जल विवाद पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई

Voice of Panipat