वायस ऑफ पानीपत (रिद्धि)-पानीपत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है जिसमें एक हिसार की रहने वाली महिला ने युवक के खिलाफ पानीपत के होटल में रेप करने की शिकायत हिसार थाना में दर्ज करवाई है …. आपको बता दे पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी शादी 13 साल पहले एक हिसार के युवक से हुई थी परंतु अब 2 साल से वो अपने बच्चों के साथ उससे अलग रह रही थी और इसी दौरान उनकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर पानीपत के गाँव लील्या के युवक आशु लौच से हुई थी, जिसके बाद वो दोनों आपस में फोन पर भी बात करने लगे और कुछ समय बाद युवक ने महिला से कहा कि मैं आपसे प्यार करता हूं और उसे मिलने के लिए पानीपत बुलाया तो वो 12 फरवरी 2024 को वो उस से मिलने के लिए पानीपत आई…..

युवक उसे बातचीत करने के बहाने से होटल ले गया और वहां उसकी मर्जी के खिलाफ दो बार उसके साथ रेप किया और उसकी अश्लील वीडियो भी बनाइ और इसके बाद युवक ने उसे धमकी दी की अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वो उसे जान से मार देगा.. युवक इसके बाद भी उस के पास बार-बार फोन करता रहा और उसे ब्लैकमेल करता रहा कहता था कि मेरे पास तेरी वीडियो है अगर तू मेरे से बात नहीं करेगी, तो में तेरी वीडियो वायरल कर दूंगा..युवक ने धमकी दे देकर उसे कई बार पानीपत बुलाया और उसे कहा की मैं तेरे से शादी करूंगा और मर्जी के खिलाफ रेप किया…महिला ने बताया कि युवक ने उसे पानीपत की सरस्वती विहार कालोनी के मकान में रखा था और उसके साथ मारपीट करता था युवक ने जबरदस्ती महिला से लाखों रूपए भी लिए, जिसका रिकॉर्ड महिला के पास है,वहीं 2025 में महिला वापस हिसार लौट आई उसके बाद भी युवक उसे ब्लैकमेल करता रहा और पानीपत बुलाकर कई बार अलग-अलग होटलों में ले जाता रहा है….
वहीं हिसार थाना पुलिस ने पानीपत पुलिस को जीरो एफआईआर भेज दी है और पानीपत पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
TEAM VOICE OF PANIPAT