वॉयस ऑफ पानीपत(रिद्धी)-हरियाणा के जिलें सोनीपत में एक CRPF(कृष्ण) जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वो कुछ दिन पहले ही दुसरे बेटे के पिता बने थे….CRPF जवान छुट्टीयों में घर आए हुए थे…..इस वारदात को रात में अंजाम दिया गया था। गांव के ही कुछ लोगो ने उन्हे रात को घर से बुलाया और गोली मार के हत्या कर दी।आपको बता दे की वो कुछ दिन पहले ही कावड़ लेने गए थे जिस दौरान उनका गांव के ही कुछ लोगो से झगड़ा हो गया था …हालांकि आरोप है की उन्ही लोगो ने जवान को घर से बाहर बुलाकर गोली मारी ।

आपको बता दे की पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि गांव के ही कुछ युवकों ने कृष्ण को रविवार की देर रात उसके घर से बाहर बुलाया था। जैसे ही कृष्ण कुमार बाहर आया, उस पर गोलियां चला दीं। गोली लगने से कृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हत्या का कारण फिलहाल आपसी रंजिश ही सामने आ रही है। पुलिस अब उन युवकों की भी तलाश कर रही है, जिनका कृष्ण से कांवड़ यात्रा के दौरान झगड़ा हुआ था।
हालांकि परिजनों ने गांव के ही तीन युवकों अजय, निशांत और आनंद पर हत्या के आरोप लगाए हैं। पुलिस की चार टीम वारदात की छानबीन में लगी हैं। इनमें दो सीआईए, एक एसीपी टीम और SHO की टीम शामिल है।
TEAM VOICE OF PANIPAT