27.5 C
Panipat
July 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Haryana:- अनियंत्रित होकर रोडवेज बस पलटी, 35 लोग घा# यल

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के कैथल में रविवार को हरियाणा रोडवेज की एक बस का एक्सीडेंट हो गया.. इसमें करीब 35 लोग घायल हुए हैं.. मौके पर मौजूद रहे लोगों ने बताया है कि एक ट्रक को साइड देने के लिए चक्कर में बस सड़क से उतर गई और खेत में पलट गई.. सड़क के नीचे की मिट्‌टी बारिश के कारण ढीली हो गई थी, जिससे बस का पहिया उसमें धंस गया था.. इसके बाद पुलिस को हादसे की सूचना दी गई.. पुलिस ने मौके पर जाकर कार्रवाई शुरू कर दी है.. सभी घायलों को कैथल के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है..

यह हादसा कैथल के जखोली से कसान गांव के बीच हुआ है.. मौके पर मौजूद रहे लोगों ने बताया है कि बस करोड़ा से नरवाना की नियमित सेवा पर थी… यह बस सुबह करोड़ा से निकली थी… इसी दौरान जब बस कसान गांव के पास पहुंची तो सामने से एक ट्रक आ गया…

*ट्रक को साइड देने बस सड़क से उतारी*

लोगों का कहना है कि गांव के बीच सड़क संकरी है… जब सामने से ट्रक आ गया तो बस ने उसे साइड देने की कोशिश की.. साइड देने के लिए ड्राइवर ने बस का एक पहिया सड़क से नीचे उतारा.. सड़क से उतरते ही ड्राइवर फिर बस को नियंत्रित नहीं कर सका…

*कच्ची मिट्‌टी में बस का पहिया धंसा*

चश्मदीदों ने बताया कि शनिवार रात को यहां तेज बारिश हुई थी.. इस वजह से सड़क के किनारों पर भी मिट्‌टी ढीली हो गई थी.. जैसे ही बस का पहिया सड़क से कच्ची मिट्‌टी में उतरा तो वह धंस गया.. इससे ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और बस करीब 8 फुट नीचे खेत में पलट गई…

*बस पलटते ही चीख-पुकार मची, बस के ऊपर चढ़कर घायलों को निकाला*

बस पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई…सवारियों से बस भरी हुई थी.. पलटते ही इसके शीशे टूट गए… सभी यात्री बस के अंदर ही एक-दूसरे पर गिर पड़े, जिससे उन्हें काफी चोटें आई हैं… मौके पर मौजूद लोग तुरंत भागकर बस के पास पहुंचे… उन्होंने बस के ऊपर चढ़कर यात्रियों को निकालना शुरू किया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में AMO के 1085 पदों को मंजूरी, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी बनने का मौका

Voice of Panipat

धूल-मिट्टी से हो रहे है परेशान तो इन आयुर्वेदिक उपायों से पाएं राहत

Voice of Panipat

विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर आज फैसला

Voice of Panipat