30.9 C
Panipat
September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- 5 दिन से परिवार था बाहर वापिस घर लौटा तो… पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे है.. चोर ज्यादातर सूने मकान को निशाना बना रहे है.. बार मामला है पलवल जिले का जहां चोरों ने एक मकान में चोरी कर ली.. दरअसल परिवार घर पर नहीं थी कहीं गया हुआ था.. चोरों ने मौका देखकर घर के ताले तोड़कर करीब 4 लाख 70 हजार रुपए के आभूषण को चोरी कर लिया.. पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है..

होडल थाना प्रभारी दौलतराम के अनुसार रामहेत कॉलोनी भुलवाना निवासी महेंद्र ने दी शिकायत में कहा कि वह चार-पांच दिन से घर पर मौजूद नहीं था वह घर पर ताला लगाकर कहीं बाहर गया था.. वह जब अपने घर लौटकर आया तो घर में चोरी हो चुकी थी.. चोर बंद मकान का गेट फांद कर अंदर प्रवेश कर गए और घर के अंदर कमरों व अलमारी के ताले तोडक़र 11 तोला सोना व एक किलो चांदी के अलावा दो घड़ी को चोरी कर ले गए.. पुलिस के अनुसार चोरी हुए सामान की कीमत करीब 4 लाख 70 हजार रुपए है.. पुलिस ने मकान मालिक महेंद्र की शिकायत पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.. पुलिस चोरों की तलाश में जूट गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

शहीद मेजर आशीष के परिवार को दी जाएगी 50 लाख रुपए की सहायता राशि, पत्नी को दी जाएगी नौकरी

Voice of Panipat

HARYANA पुलिस रोड सेफ्टी फंड खर्चने में फिसड्‌डी

Voice of Panipat

मैनेजर की कनपटी पर पिस्तौल अडाकर कैश लूटने वाले बदमाशों को किया गिरफ्तार, पढिए.

Voice of Panipat