30 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- 5 दिन से परिवार था बाहर वापिस घर लौटा तो… पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे है.. चोर ज्यादातर सूने मकान को निशाना बना रहे है.. बार मामला है पलवल जिले का जहां चोरों ने एक मकान में चोरी कर ली.. दरअसल परिवार घर पर नहीं थी कहीं गया हुआ था.. चोरों ने मौका देखकर घर के ताले तोड़कर करीब 4 लाख 70 हजार रुपए के आभूषण को चोरी कर लिया.. पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है..

होडल थाना प्रभारी दौलतराम के अनुसार रामहेत कॉलोनी भुलवाना निवासी महेंद्र ने दी शिकायत में कहा कि वह चार-पांच दिन से घर पर मौजूद नहीं था वह घर पर ताला लगाकर कहीं बाहर गया था.. वह जब अपने घर लौटकर आया तो घर में चोरी हो चुकी थी.. चोर बंद मकान का गेट फांद कर अंदर प्रवेश कर गए और घर के अंदर कमरों व अलमारी के ताले तोडक़र 11 तोला सोना व एक किलो चांदी के अलावा दो घड़ी को चोरी कर ले गए.. पुलिस के अनुसार चोरी हुए सामान की कीमत करीब 4 लाख 70 हजार रुपए है.. पुलिस ने मकान मालिक महेंद्र की शिकायत पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.. पुलिस चोरों की तलाश में जूट गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा शिक्षा Board के Admit card कल होंगे लाइव

Voice of Panipat

1 April से बढ़े Toll Tax के दाम, देंखे आपके रूट पर क्या हैं नए रेट्स

Voice of Panipat

फंस गए Haryana के 129 तहसील अफसर, CM सैनी ने ले लिया एक्शन

Voice of Panipat