September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWSSports

Click करे और पढ़िए पूरी खबर, 17 साल बाद भारत के हाथ लगी टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस में खेले गए टी-20वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है.. भारत 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीताहै.. रोमांचक मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों सेहराया.. भारत की जीत पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है.. जीत काहीरो कोई एक नहीं पूरी इंडियन टीम है.. सूर्यकुमार का वो कैच तो शायद दशकों तक यादरखा जाएगा..जिसकी बदौलत मिलर पवेलियन लौटे.. टीम इंडिया ने 17साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता है.. टीम ने 2007 में पहलावर्ल्ड कप जीता था.. इसी के साथ भारतीय टीम ने ICC ट्रॉफी के 11साल के सूखे को खत्म कर दिया.. भारत ने आखिरी ICC टूर्नामेंट 2013में जीता था..  बारबडोस से स्टेडियम में इंडिया ने पहले बैटिंग चुनी थी..

पावरप्लेमें रोहित शर्मा ऋषभपंत और सूर्यकुमार के विकेट गिर गए थे.. कोहली ने 76 और अक्षर पटेलने 47 रन की पारी खेली.. शिवम दुबे ने तेज रफ्तार से 27 रनबनाकर स्कोर 176 तक पहुंचाया..साउथ अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज और एनरिक नॉर्त्या ने 2-2विकेटलिए.. कगिसो रबाडा और मार्क यानसन ने एक-एक विकेट लिया.. रन चेज में साउथ अफ्रीकीटीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बना सकी.. हार्दिक पंड्या ने 3विकेटझटके.. जसप्रीत बुमराहअर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए.. हेनरिक क्लासन ने 27 बॉल पर 52रनबनाए.. जबकि डी कॉक ने 31 बॉल पर 39 रन की पारीखेली.. ट्रिस्टन स्टब्स ने 21 बॉल पर 31 और मिलर ने 17बॉलपर 21 रन का योगदान दिया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

High Court का आदेश,  Haryana में 4 साल से बड़े बच्चों को Helmet जरूरी 

Voice of Panipat

बिना हेलमेट तीन हवलदारों का कटा चालान, मोटर वाहन अधिनियम और धारा 210बी के तहत भरने होंगे 2 हजार

Voice of Panipat

हरियाणा के जाने माने पत्रकार सुनील मलिक बने आप पार्टी के मीडिया कोऑर्डिनेटर

Voice of Panipat