26.5 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- 8 जिलों के SP सहित 50 IPS और HPS अफसरों के तबादले,देखे पूरी लिस्ट

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बाद BJP सरकार ने पुलिस विभाग में पहला बड़ा फेरबदल किया है.. इसमें कुल 23 IPS और 27 HPS समेत कुल 50 सीनियर अफसरों को बदल दिया गया है.. अहम बात यह है कि जिन 3 लोकसभा सीटों पर भाजपा चुनाव हारी थी, वहां के अधिकारियों को हटा दिया गया है.. उनकी जगह पर जीती सीटों पर तैनात रहे अफसरों को लगाया गया है.. इनमें सोनीपत के पुलिस कमिश्नर सतीश बालन को हटाकर करनाल के IG सतेंदर कुमार को नया CP लगाया गया है.. बालन अब झज्जर के पुलिस कमिश्नर होंगे..अंबाला के एसपी जश्नदीप सिंह को हटाकर कुरूक्षेत्र भेज दिया गया है.. उनकी जगह पर कुरूक्षेत्र के एसपी सुरिंद्र सिंह भौरिया को लगाया गया है.. हिसार के SP मोहित हांडा को करनाल भेज दिया गया है.. उनकी जगह पर करनाल के SP दीपक सहारन को भेजा गया है..

सरकार ने इस फेरबदल में 8 जिलों के SSP और 2 पुलिस कमिश्नर बदले हैं।

इनमें एक और अहम बात है कि जीटी रोड बेल्ट 3 SP और 3 IG और CP के अलावा 9 DSP भी बदले गए हैं। इस बेल्ट में अंबाला, करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, पंचकूला और कैथल जिला आता है। जहां 30 विधानसभा सीटें हैं   

*देखे Transfer हुए IPS की पुरी List*

*देखे Transfer किए गए HPS की पूरी List*

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

किसानों ने 5 फसलों पर MSP देने के केंद्र के प्रस्ताव को किया खारिज

Voice of Panipat

एम्बुलेंस के रेट हुए तय, ज्यादा पैसे वसूलने वालो पर होगी कार्यवाही

Voice of Panipat

आज हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग, कई बड़े फैसलों पर मिलेंगी मंजूरी

Voice of Panipat