वॉयस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता) :- रेलवे ने टिकट घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है। रेलवे ने फर्जी टिकट बनाने के मामले में तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। दिल्ली से आए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने काउंटर से फर्जी टिकट बनाने का डेमो देखा। बताया जा रहा इस मामले की खबर उत्तर रेलवे के बड़ौदा हाउस सहित रेल मंत्रालय तक पहुंच गई है। रेलवे ने फर्जी टिकट निकालने के मामले में चीफ बुकिंग सुपरवाइजर (सीबीएस) सहित तीन कर्मचारियों को सस्पेंड किया है।
रेल कर्मी किस कदर फर्जी टिकटों को असली बनाकर यात्रियों को बेच रहे थे, इसके लिए नई दिल्ली पर वरिष्ठ अधिकारियों ने इसका डेमो भी देखा।रेल मंत्रालय ने इस मामले को ध्यान में रखते हुए चैकिंग बढ़ाने की तैयारी करनी शुरु कर दी है। फिलहाल यह घोटाला अंबाला रेल मंडल के संगरूर, धुरी स्टेशन पर उजागर हुआ है, जबकि टिकटें दो ही स्टेशनों की पकड़ी गई हैं। इन फर्जी टिकटों को देखकर दिल्ली के अधिकारी भी हैरत में पड़ गए कि बिलकुल असली टिकट की तरह ये दिखाई दे रही हैं।
TEAM VOICE OF PANIPAT