April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

इतने दिन अब बैंक रहेंगे बंद, चेक करें Bank Holiday List

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- देशभर में 25 मार्च को होली मनाई जाएगी.. होली के इस शुभ मौके पर देश के कई शहर के सभी सरकारी बैंकों के साथ प्राइवेट बैंक भी बंद होंगे.. हालांकि, कुछ शहरों में 25 मार्च 2024 को भी बैंक खुले रहेंगे.. बता दें कि मार्च में कुल 14 दिन बैंक बदं रहेंगे.. इसमें रविवार दुसरा चौथा शनिवार, सवार्जिनक क्षेत्री अवकाश शामिल है.. आपको भी किसी काम से बैंक जाना है तो एक बार अपने शहर के बैक HOLIDAY LIST को जरुर चेक करना चाहिए..

*25 मार्च से कहां- कहां बंद रहेगे बैंक*

25 मार्च 2024 को होली मनाई जाएगी। इस अवसर पर देश के कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे.. इसके साथ ही 22 मार्च 2024 (चौथा शनिवार), 23 मार्च 2024 (रविवार) को भी बैंक बंद रहेंगे.. इसका मतलब है कि कई शहरों में बैंक 26 मार्च 2024 (मंगलवार) को ही बैंक खुलेगा.. होली 2024 के मौके पर अगर अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, रायपुर, रांची, शिलांग और शिमला के सभी बैंक बंद रहेंगे..

*ऑनलाइन सर्विस रहेगी चालू*

बैंक भले ही बंद रहेंगे पर कस्टमर को बैंकिंग की ऑनलाइन सर्विस का लाभ मिलता रहेगा.. इसका मतलब है कि बैंक हॉलिडे वाले दिन कस्टमर आसानी से ऑनलाइन बैंकिंग, नेट बैंकिंग, एटीएम जैसे सर्विस का लाभ उठा सकते हैं.. इसके अलावा यूजर क्रेडिट (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) के जरिये भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

2 दिन लिए बढ़ी मनीष सिसोदिया की रिमांड, कोर्ट ने CBI से भी मांगा जवाब

Voice of Panipat

हरियाणा में सरकार अक्टुबर से स्कुल खोलने की तैयारी में

Voice of Panipat

ठेकेदार ने नई इंटे लगाने की बात कहकर उखाड़ी गली..हुआ बुरा हाल

Voice of Panipat