November 15, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

 हरियाणा में 3 लाख कैश और गहने लेक युवती प्रेमी साथ फरार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- करनाल सदर थाना के एक गांव से नाबालिग को युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया.. युवती अपने साथ 3 लाख की नगदी और 4.5 तोले सोने के आभूषण लेकर गई है.. परिजनों ने नाबालिग युवति की आसपास के एरिया में तलाश की लेकिन युवती का कोई भी सुराग नहीं लगा.. पीड़ित परिवार ने शिकायत पुलिस को दी.. परिवार ने पानीपत के निवासी एक युवक पर उनकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप लगाए है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है..

पुलिस को दी शिकायत में नाबालिग युवती की मां ने बताया कि उसकी बेटी 17 की है.. करनाल के एक निजी स्कूल में पढ़ाई करती है.. जोकि 26 फरवरी को पानीपत युवक अपने साथ भगा कर ले गया.. नाबालिग घर से सुबह साढ़े 10 बजे निकली थी.. हमने सोचा कि वह आस पड़ोस में ही गई होगी.. लेकिन जब वह शाम को घर नहीं लौटी तो चिंता होने लगी.. मां ने बताया शाम को साढ़े 7 बजे युवक का हमारे पास कॉल आया.. उसने कहा कि तुम्हारी बेटी कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में है.. उसको आकर ले जाओ, वरना मार दी जाएगी.. मां ने बताया की कॉल सुनते ही अस्पताल की तरफ पहुंच गए.. अस्पताल में हर जगह अपनी बेटी को तलाशा की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला.. बाद में मां ने उसी नंबर पर कॉल किया.. लेकिन युवक ने फोन ही नहीं उठाया.. मेरी नजर अलमारी की पड़ी देखा उसमें रखे रुपए व गहने गायब है.. करीब पौने 3 लाख के गहने गायब है..पीड़ित परिवार ने शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- फोन पर मांगता था रंगदारी, पुलिस लाई प्रोडक्शन वारंट पर

Voice of Panipat

एसटीएफ की टीम के हाथ लगा दो लाख का इनामी बदमाश, पढिए खबर.

Voice of Panipat

Breaking:- RCB की जीत के जश्न में भगदड़, 11 मौत, 33 घायल

Voice of Panipat