34 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार,जानिए कारण

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- शेयर बाजार के मुख्य स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई ने बाजार में आई गिरावट को रिकवर करने के लिए आज एक अहम घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि शनिवार को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में एक विशेष ट्रेडिंग सत्र आयोजित किया जाएगा। इसका मतलब है कि कल भी बाजार ट्रेडिंग के लिए खुला रहेगा। स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन में प्राइमरी साइट (पीआर) से डिजास्टर रिकवरी (डीआर) साइट पर इंट्रा-डे स्विच होगा।

*स्टॉक मार्केट की टाइमिंग*

एक्सचेंजों ने कहा कि कल बाजार दो सेशन में खुलेगा। पहला पीआर सेशन सुबह 9.15 बजे से 10 बजे तक खुलेगा। वहीं दूसरा डीआर साइट सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक ओपन होगा। इस स्पेशल सेशन के दौरान सभी सिक्योरिटीज जिन पर डेरिवेटिव प्रोडक्ट उपलब्ध हैं उसकी अधिकतम मूल्य बैंड 5 प्रतिशत होगा। पहले से ही 2 फीसदी या उससे कम मूल्य बैंड में मौजूद सिक्योरिटीज बैंड में उपलब्ध रहेंगी। बीएसई और एनएसई ने इसको लेकर एक सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर में उन्होंने कहा कि ट्रेडिंग मेंबर से अनुरोध है कि वे ध्यान दें कि एक्सचेंज शनिवार, 20 जनवरी, 2024 को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में प्राइमरी साइट (पीआर) से डिजास्टर रिकवरी साइट (डीआर) पर इंट्राडे स्विच के साथ एक विशेष लाइव ट्रेडिंग सत्र आयोजित करेगा

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा समेत पानीपत के जाने पेट्रोल व डीजल के भाव, पढिए रेट लिस्ट

Voice of Panipat

दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित, विवाहिता ने फांसी लगा दी जान, पति समेत कई लोगों पर केस दर्ज

Voice of Panipat

Haryana में महंगी हो गई बिजली, बढ़ गए बिजली के रेट

Voice of Panipat