September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा में IPS और ACS होम में तकरार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- केंद्र सरकार ने हरियाणा के IPS रजेद्र मीना को डी- बार कर दिया है.. इसके बाद हरियाणा के ACS (होम) टीवीएसएन प्रसाद ने उन्हें केंद्र में जाने के लिए रिलीव कर दिया है..  अब IPS के पास कोई काम नहीं है.. आपको बता दे की IPS मीना ने एसीएस होम पर आरोप लगाते हुए उन पर केस दर्ज कराने के लिए मुख्य सचिव संजीव कौशल को पत्र लिखा है.. पत्र की कॉपी राष्ट्रपति, नेशनल एसटी कमीशन व गृह मंत्री हरियाणा को भेजी है.. जिसमे एसीएस होम को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.. मीना ने लिखा कि एसीएस होम मुझे मेरे परिवार को परेशान कर रहे हैं..  मुझे जानबूझकर अपमानित कर रहे हैं, क्योंकि मैं राजस्थान की अनुसूचित जनजाति से .. हूं वहीं, एसीएस होम प्रसाद ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि मैंने उनकी रिप्रजेंटेंशन सरकार को भेज दी है..

आपको बता दे कि 2011 के IPS  रजेद्र मीना का केंन्द्र में डेपरेशन हुआ था वे नही गाए तो केद्र में 5 दिन के लिए लिए डी-बार कर दिया.. 18 अक्टूबर को एसीएस होम टीवीएसएन प्रसाद ने उन्हें केंद्र में डेपुटेशन पर जाने के लिए रिलीव करने के आदेश जारी कर दिए.. अब मीना ने एसीएस होम से मुलाकात की व रिलीविंग पर पुनर्विचार करने की बात रखी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

भाजपा में शामिल होने के बाद दूसरी बार ‘द ग्रेट खली’ मिले अनिल विज से

Voice of Panipat

हरियाणा ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें रिजल्ट चेक

Voice of Panipat

फेस्टिव सीजन में बिगड़ गया है आपका पाचन, तो ये 5 मसाले दिलाएंगे गैस और कब्ज से राहत

Voice of Panipat