25.6 C
Panipat
December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

हरियाणा के CM सड़क पर दौड़ाते नजर आए बुलेट

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा CM मनोहर लाल ने करनाल में हर मंगलवार कार फ्री डे घोषित किया है.. जिस वजह से इस मंगलवार उन्होंने भी गाड़ी इस्तेमाल नहीं की.. CM करनाल में कार फ्री डे पर एक अलग ही अंदाज में दिखे.. वह घर से करनाल एयरपोर्ट पर बुलेट से पहुंचे.. हर मंगलवार को करनाल को कार फ्री डे घोषित करने की CM मनोहर लाल घोषणा कर चुके हैं.. CM के साथ-साथ सभी सुरक्षाकर्मी भी बिना कार के ही एयरपोर्ट पहुंचे.. CM ने इस मौके पर कहा कि शहरों में ट्रैफिक को कम करने और भीड़भाड़ को खत्म करने के लिए हमें ऐसे छोटे-छोटे प्रयास शुरू करने होंगे..

CM मनोहर लाल ने करनाल में 23 दिन पहले साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाते हुए करनाल में मंगलवार को कार फ्री डे की घोषणा की थी.. सभी सरकारी अधिकारी साइकिल से ही यात्रा करेंगे.. CM ने कहा कि मैं स्वयं भी अगर करनाल आऊंगा तो मंगलवार को साइकिल से ही यात्रा करूंगा.. इस घोषणा को करनाल में प्रशासनिक अधिकारी सख्ती से लागू कर रहे हैं.. सीएम फ्लीट के सभी सुरक्षाकर्मी भी एयरपोर्ट बुलेट पर सवार होकर एयरपोर्ट पर पहुंचे..

इससे पहले सीएम मनोहर लाल सोमवार को साइकिल चलाते दिखे थे.. वो यमुनानगर में नशा मुक्त हरियाणा के उद्देश्य से चलाई जा रही साइक्लोथान यात्रा पर पहुंचे थे.. जहां उन्होंने हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथान यात्रा को रवाना किया था..इस साइकिल यात्रा में हजारों युवाओं व निजी संस्थाओं ने भाग लिया था.. इस दौरान खुद CM ने भी यात्रा में साइकिल चलाई थी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पहले फोन पर कहा ठेका बंद कर,वरना तु होगा पहला दुश्मन फिर की फायरिंग

Voice of Panipat

9वीं से 12वीं के स्कूल 16 से खुलेंगे, छठी से 8वीं की कक्षाएं 23 से लगेंगी

Voice of Panipat

पेपर लीक मामले में एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 1 एक लाख का फरार इनामी मोस्टवांटेड काबू

Voice of Panipat