31.9 C
Panipat
May 18, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

हरियाणा के CM सड़क पर दौड़ाते नजर आए बुलेट

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा CM मनोहर लाल ने करनाल में हर मंगलवार कार फ्री डे घोषित किया है.. जिस वजह से इस मंगलवार उन्होंने भी गाड़ी इस्तेमाल नहीं की.. CM करनाल में कार फ्री डे पर एक अलग ही अंदाज में दिखे.. वह घर से करनाल एयरपोर्ट पर बुलेट से पहुंचे.. हर मंगलवार को करनाल को कार फ्री डे घोषित करने की CM मनोहर लाल घोषणा कर चुके हैं.. CM के साथ-साथ सभी सुरक्षाकर्मी भी बिना कार के ही एयरपोर्ट पहुंचे.. CM ने इस मौके पर कहा कि शहरों में ट्रैफिक को कम करने और भीड़भाड़ को खत्म करने के लिए हमें ऐसे छोटे-छोटे प्रयास शुरू करने होंगे..

CM मनोहर लाल ने करनाल में 23 दिन पहले साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाते हुए करनाल में मंगलवार को कार फ्री डे की घोषणा की थी.. सभी सरकारी अधिकारी साइकिल से ही यात्रा करेंगे.. CM ने कहा कि मैं स्वयं भी अगर करनाल आऊंगा तो मंगलवार को साइकिल से ही यात्रा करूंगा.. इस घोषणा को करनाल में प्रशासनिक अधिकारी सख्ती से लागू कर रहे हैं.. सीएम फ्लीट के सभी सुरक्षाकर्मी भी एयरपोर्ट बुलेट पर सवार होकर एयरपोर्ट पर पहुंचे..

इससे पहले सीएम मनोहर लाल सोमवार को साइकिल चलाते दिखे थे.. वो यमुनानगर में नशा मुक्त हरियाणा के उद्देश्य से चलाई जा रही साइक्लोथान यात्रा पर पहुंचे थे.. जहां उन्होंने हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथान यात्रा को रवाना किया था..इस साइकिल यात्रा में हजारों युवाओं व निजी संस्थाओं ने भाग लिया था.. इस दौरान खुद CM ने भी यात्रा में साइकिल चलाई थी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

जानिए दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ तक के सोना- चांदी के रेट

Voice of Panipat

Paytm ऐप नहीं कर पाएंगे डाउनलोड, गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया ये ऐप

Voice of Panipat

HARYANA रोडवेज से सफर करने वाले यात्रियों को भी देना होगा इतना टोल टैक्स, पढ़िए

Voice of Panipat