24.8 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Uncategorized

2 लाख कैश और सोना-चांदी लेकर प्रेमी संग फरार हुई युवती

वायस ऑफ पानीपत (ब्यूरोे):- हरियाणा के पानीपत में एक 20 वर्षीय युवती देर रात अपने परिजनों को सोता छोड़कर प्रेमी संग भाग गई। युवती घर से 2 लाख कैश समेत सोना-चांदी और डेबिट कार्ड भी ले गई है…… अलसुबह जब मां उठी तो उसने घर के दरवाजे की जाली को टूटा देखा। इसके बाद उसने बेटी को कमरे में देखा तो वह वहां नहीं मिली…. जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवती के प्रेमी पर बहला-फुसला कर भगा ले जाने का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है…..

13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह सेक्टर 6 की रहने वाली है। उसके 4 बच्चे हैं, जिसमें 3 बेटियां व 1 बेटा है। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। महिला ने बताया कि वह घर पर मोती लगाने का काम करती है……

उसकी तीसरे नंबर की 20 वर्षीय बेटी रात को करीब 2 बजे घर से किसी को बिना कुछ बताए चली गई है। वह साथ में 2 लाख कैश, डेबिट कार्ड, बैंक की कॉपी, मोबाइल फोन, दो तोला सोना, 1 किलो चांदी भी साथ ले गई है…….बताया जा रहा है कि युवती घर की जाली को तोड़कर उसमें से निकलकर भागी है….महिला यूपी कि रहने वाले सुनील कुमार नाम के युवक पर उसकी बेटी को भगा ले जाने का शक जताया है। जिससे उसकी बेटी पिछले काफी समय से बात करती थी…..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा सरकरा ने केद्र से मांगे दस IAS ऑफिसर, जानिए वजह

Voice of Panipat

नहीं निकला कल की वार्ता का कोई हल, 8 जनवरी को फिर होगी सरकार-किसान नेताओं के बीच बातचीत

Voice of Panipat

ट्विटर पर सबसे बड़ा हैकिंग हमला, ओबामा समेत कई बड़े लोगों के अकाउंट हैक

Voice of Panipat