24.5 C
Panipat
December 6, 2024
Voice Of Panipat
Uncategorized

ऑनलाइन अंग्रेजी घोषणा प्रतियोगिता में डी0ए0वी0 पुलिस पब्लिक स्कूल की हर्षिल ने हासिल किया प्रथम स्थान

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)

डी0ए0वी0 पुलिस पब्लिक स्कूल से हर्षिल ने ऑनलाइन अंग्रेजी घोषणा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल के नाम का परचम लहराया…डी0ए0वी0 पुलिस पब्लिक स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा हर्षिल ने ऑनलाइन अंग्रेजी घोषणा प्रतियोगिता ‘Declaiming Ratiocination’ में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल के नाम का परचम लहराया। यह ऑनलाइन प्रतियोगिता पानीपत इंस्टीट्यूट इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी तत्वाधान में दिनांक 29 अप्रैल2020 फाइनल राउंड में हर्षिल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल के नाम को गौरवान्वित किया। इस प्रतियोगिता में 2 राउंड हुए। प्रथम राउंड में पाँच सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी चयनित हुए, उन पाँच चयनित विद्यार्थियों में केवल हर्षिल स्कूल स्तर की विद्यार्थी थी, बाकी सभी विद्यार्थी कॉलेज स्तर के रहे।

यह प्रतियोगिता ऑनलाइन ओपन प्रतियोगिता थी। जिसके अंतर्गत इस छात्रा ने वीडियो के माध्यम से अपनी विशिष्ट प्रतिभा एवं क्षमताओं को प्रदर्शित कर प्रथम स्थान का प्रशंसा पत्र एवं 2100/- रूपये की नकद राशि हासिल की। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत कोरोना महामारी के उपरांत आने वाली तीन सबसे विषम समस्याओं एवं उनके समाधान हेतु विद्यार्थियों ने अपने वक्तव्य को वीडियो के माध्यम से जनता के समक्ष प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा ने इस उपलब्धि पर हर्षिल एवं उसके माता-पिता को हार्दिक बधाई दी एवं कहा कि इस छात्रा ने अपनी कर्मठता एवं भावाभिव्यक्ति के माध्यम से अपने अध्यापकों द्वारा प्रदान की गई शिक्षा एवं स्कूल को गौरवान्वित किया है। भविष्य में भी यह छात्रा एवं स्कूल के अन्य विद्यार्थी इस प्रकार की उपलब्धियाँ हासिल करके अपने दैनिक अभ्यास को प्रदर्शित करेंगे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

4 दिन बाद पत्नी घर लौटी तो पति ने जताई नाराजगी, भाइयों को बुलाकर पत्नी ने पति को पिटवाया

Voice of Panipat

How To Technology In 10 Minutes And Still Look Your Best

Voice of Panipat

जाली आधार कार्ड के आधार पर ठगियां करने वाली खुशबु नैब की पुलिस को शिकायत

Voice of Panipat