29.6 C
Panipat
July 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

KEDARNAT मंदिर में ‘मर्यादित कपड़ों’ में ही मिलेगी Entry, Mobile पर भी लगा ban

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- केदारनाथ मंदिर में अब मोबाइल फोन ले जाने पर बैन लगा दिया गया है। साथ ही मंदिर परिसर में फोटो और विडियो बनाना भी बैन कर दिया है….दरअसल, बीते कुछ दिनों से केदारनाथ वीडियो वायरल हुए थे। ऐसे विडियों वायरल होने  के बाद केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश करने, फोटो लेने और विडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है…..मंदिर की व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने इस संबंध में मंदिर परिसर में जगह-जगह बोर्ड लगा दिए हैं… इन बोर्ड में कहा गया है कि मंदिर परिसर में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश न करें मदिंर के भीतर किसी प्रकार की फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी पूर्णत वर्जित है और आप सीसीटीवी की निगरानी में है……

कुछ अन्य बोर्ड में मंदिर और मंदिर परिसर में मर्यादित वस्त्र ही धारणा करने को कहा गया है….जबकि एक अन्य बोर्ड में  कहा गया है कि मंदिर प्रांगण में तंबू या शिविर स्थापित करना दंडनीय अपराध है हिंदी और अंग्रेजी में लिखे इन बोर्ड में साफ तौर पर कहा गया है कि ऐसा करते पकड़े जाने पर  कानूनी कार्रवाई की जाएगी…..हाल में गढ़वाल हिमालय में स्थित केदारनाथ मंदिर में बनाए गए ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिन्हें लेकर तीर्थ पुरोहितों से लेकर आम श्रध्दालुओं और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी आपत्ति प्रकट की थी धार्मिक स्थानों पर ऐसे  कृत्यों को गलत ठहराया था….

उन्होंने कहा कि बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की संपत्ति पर राज्य में और राज्य से बाहर अतिक्रमण और अवैध कब्जे हैं…..इन्हें हटाने के लिए 188 लोगों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। उन्हें परिसंपत्तियों को शीघ्र खाली करने की चेतावनी जारी कर दी गई है…….ऐसा न करने पर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई होगी। जिन लोगों में मंदिर संपत्तियों के किराये का लंबे समय से भुगतान नहीं किया, उन्हें भी नोटिस जारी किए गए….. ऐसे किरायेदारों से 22 लाख रुपये की वसूली हो चुकी है। राज्य से बाहर की परिसंपत्तियों की भी रिपोर्ट मांगी गई है। इसका विधिक परीक्षण कराने के बाद समिति कार्रवाई करेगी…..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नूंह में DLED एग्जाम की तारीखें फाइनल, रद्द की गई थीं परीक्षाएं

Voice of Panipat

9 फाइनेंसरो ने टायर कारोबारी पर डाला रुपये लौटाने का दबाव, जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

Voice of Panipat

दर्दनाक हादसा- पेड़ से टकराई कार, 5 युवकों की हुई मौत

Voice of Panipat