36.4 C
Panipat
July 12, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeLatest NewsPanipat Crime

PANIPAT: पानी के विवाद में सिरफिरे ने मां, बहन और पत्नी पर किया चा* कू से वार

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- पानीपत के अशोक विहार कालोनी में पानी के विवाद में एक सिरफिरे युवक ने अपनी मां, बहन और पत्नी को चाकू से गोद दिया। छोटा भाई बचाव के लिए आया तो उसकी अंगुली व गर्दन पर काट लिया। आरोपित का खौफ इतना था कि पीड़ितों को पड़ोसी छुड़वा नहीं पाए। वे तमाशबीन बने रहे। अशोक विहार कालोनी की लता ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके दो बेटे व दो बेटियां हैं। बड़े बेटे सोनू को अलग कर रखा है। उनके घर सरकारी ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई आती है। ट्यूबवेल में खराब होने का कारण पानी की सप्लाई नहीं हो रही थी। इसलिए वह बेटे सोनू की मोटर के जरिये पानी भरने लगी। पानी को लेकर उसकी सोनू के साथ कहासुनी हो गई।

गुस्से में सोनू ने रसोई घर से सब्जी काटने वाला चाकू उठाया और उसके हाथ पर हमला कर दिया। बीच-बचाव के लिए आई बेटी के चेहरे पर चाकू से वार किए। इतना ही नहीं आरोपित ने चाकू से अपनी पत्नी लक्ष्मी के हाथ, कमर व चेहरे पर ताबड़तोड़ वार किए। छोटा बेटा कमल उन्हें छुड़वाने लगा तो आरोपित ने उसकी अंगुली व गर्दन पर काट लिया और चाकू लेकर वहीं खड़ा रहा। उसने शोर मचाया। पड़ोसी मौके पर आ गए, लेकिन किसी ने उन्हें छुड़वाने की हिम्मत नहीं हुई। थोड़ी देर बाद आरोपित सोनू चाकू लहराते हुए मौके से फरार हो गया। कमल ने घायल मां, बहन और भाभी को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। किला थाना पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपित सोनू को हिरासत में ले लिया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA के इन जिलों मे अगले आदेशों तक रहेंगे स्कूल बंद, आप भी पढ़िये ये आदेश

Voice of Panipat

पानीपत :- मंदिर गई युवति संदिग्ध हालात में लापता, मदिंर के दोनों बाबा भी हुए गायब

Voice of Panipat

PANIPAT में बड़ा हा*दसा, टैंकर के नीचे दबे बाप-बेटा, हुई मौत

Voice of Panipat