30.2 C
Panipat
June 24, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsBusiness

त्योहार के सीजन में फिर बढ़े सोने चांदी के दाम, पढिये इनकी कीमत

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- त्योहार के सीजन के चलते सोने व चांदी जैसी कीमती धातुओं के दाम बढ़ने लगे हैं। MCX पर दिसंबर डिलीवरी का Gold 67 रुपए बढ़कर 47265 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया जबकि मंगलवार को यह 47198 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं दिसंबर डिलीवरी की चांदी 325 रुपए ऊपर 61911 रुपए प्रति किलो बोली गई।

उधर, मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी और रुपये के मूल्य में आई गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 129 रुपये की तेजी के साथ 46,286 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,157 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके विपरीत चांदी की कीमत 120 रुपये की गिरावट के साथ 60,369 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,489 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार के आरंभिक कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे घटकर 75.42 रुपये प्रति डॉलर रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,757 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 22.56 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Instagram चलाने वालों के लिए जरुरी खबर, बंद होने जा रहा है ये फीचर

Voice of Panipat

डेढ़ महीने से बंद मकान में मिला शव, क्रिस्मस तैयारियों के दौरान हुआ खुलासा

Voice of Panipat

फिर बढ़े पैट्रोल-डीजल के दाम, ऐसे पता करे नया रेट

Voice of Panipat