32.1 C
Panipat
May 9, 2025
Voice Of Panipat
Uncategorized

जाली आधार कार्ड के आधार पर ठगियां करने वाली खुशबु नैब की पुलिस को शिकायत

सेवानिवृत्त कर्नल के बेटी श्री मति वीरेन्द्र संधू ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाये हैं कि खशबू नैब नामक एक महिला ने उसके पति के साथ कथित अवैध रिश्तों के चलते उसका घर उजाड़ दिया है तथा यह महिला अब विवशता वश अपने पिता के घर अपनी नाबालिग बच्ची को लेकर रहने पर मजबूर है।


     वीरेन्द्र संधू का आरोप है कि खुशबु नैब नामक महिला मूल रूप से सहारनपुर की रहने वाली है।इसका वोटर कार्ड में एड्रेस व जन्म तिथियां गलत व बोगस है ।वोटर कार्ड में एड्रेस सहारनपुर का ही है। खुशबू नैब ने चंडीगढ़ 49 सी के एड्रेस मकान नम्बर 2019 वेरका एनक्लेव सैक्टर 49 सी के जाली एड्रेस पर आधार बनवा कई संस्थानों से हेरा फेरी व जालसाजी की हो सकती है।


   गौरतलब है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जाली एड्रेस पर आधार कार्ड नम्बर 385727016485 बनवाना संघीय अपराध की श्रेणी में आता है।आधार पर जन्म तिथि 3 दिसम्बर 1989 है।जबकि इसके वोटर कार्ड नम्बर NTA0541300 पर एड्रेस पुत्री अवबिन्द नैब ,मकान नम्बर 2 ए/185 धर्मी मंडी,खण्ड 1 नगर निगम सहारनपुर है।इसमें जन्मतिथि भी 3 दिसम्बर 1980 है
     वीरेंद्र संधू का कहना है कि खुशबु नामक महिला ने उसे मोहाली स्थित एक हस्पताल की नर्स बता कर फोन किया व उसके पति की बातें करके पैसे की डिमांड की।मिसेज संधू का आरोप है कि यह एक फ्राड व बोगस महिला लेडी नटवरलाल है।अगर पुलिस ने शिकंजा कसा व तथ्यों की कार्यवाही की तो इसके जाली आधार कार्ड व सारे कारनामे उजागर होंगे।
      ऐसी भी चर्चाये हैं कि पुलिस जांच में इस बोगस आधार कार्ड के आधार पर कई बैंकों से हुये बैंक लोन व फ्राडो के इलावा कई सिम खरीदने का मामला भी सामने आ सकता है।

Related posts

HARYANA में ग्रामीण चौकीदारों को मिली बड़ी सौगात, 11 हजार मिलेगा मानदेय, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

PANIPAT:- अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के आरोपियों से भारी संख्या में चोरीशुदा गाड़ियों के पार्टस बरामद

Voice of Panipat

HARYANA में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोम को लेकर स्वास्थय विभाग अलर्ट, अनिल विज ने कही ये बात

Voice of Panipat