14.6 C
Panipat
December 27, 2024
Voice Of Panipat
HaryanaHaryana JobsPanipat

10वीं पास से ग्रेजुएट तक के लिए 1100 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, आज है आवेदन की आखिरी तारीख

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)

HSSC Recruitment 2020: हरियाणा में कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 1000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके तहत योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 17 अप्रैल यानी आज अप्लाई कर सकते हैं. वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 17 अप्रैल 2020 है. हालांकि, इस भर्ती के लिए 22 अप्रैल तक आवेदन शुल्क जमा किया जा सकता है.

आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकरिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों की आयु सीमा 17 वर्ष से 42 वर्ष निर्धारित की गई है.

HSSC Recruitment 2020 के तहत निरीक्षक, अनुभाग अधिकारी, इलेक्ट्रीशियन, कार्य पर्यवेक्षक और शिक्षक समेत कुल 1137 पद भरे जाने हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, अनुभव और सामाजिक-आर्थिक अहर्ताओं के आधार पर किया जाएगा.

HSSC Recruitment 2020 के लिए खाली पदों का विवरण

नायब तहसीलदार06
चुनाव कानूनगो21
कार्य पर्यवेक्षक117
ऑटो डीजल मैकेनिक39
कार्पेंटर33
प्लम्बर04
रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर9
फिटर हैवी मशीन39
पर्यवेक्षक12
लोहार06
कार्यशाला मशीनरी ऑपरेटर14
चार्ज मैन हेवी प्लांट14
इंस्पेक्टर32
अनुभाग अधिकारी05
सब स्टेशन जनरल अटेंडेंट02
इलेक्ट्रीशियन04
जूनियर मैकेनिक10
लेखा लिपिक11
स्टोर कीपर03
स्टोर क्लर्क06
सहायक बीज उत्पादन अधिकारी31
अकाउंट असिस्‍टेंट02
सीनियर मैकेनिक02
विपणन सहायक04
टीजीटी पंजाबी176
टर्नर प्रशिक्षक93
सर्वेक्षक09
पेंटर27
मेसन23
मैकेनिक07
लिफ्ट ऑपरेटर02
चार्ज मैन02
चार्ज मैन (इलेक्ट्रिकल)10
इलेक्ट्रीशियन115
मशीन टूल ऑपरेटर07
ऑटो इलेक्ट्रीशियन11
चार्ज मैन11
स्टोर कीपर15
फिटर प्रशिक्षक

आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है. हालांकि, अलग-अलग पदों के लिए इसके अलावा अन्य पात्रताएं भी निर्धारित की गई हैं. विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

रेवाड़ी से दिल्ली के बीच आज से 22 ट्रेनें रद्द, रोडवेज का भी बदला रूट

Voice of Panipat

अब योग से रहेगा हरियाणा सेहतमंद, हर जिले में होंगे योग कोच

Voice of Panipat

चुनाव से संबंधी जानकारी अब ONLINE मिलेगी, ECI ने लॉन्च किया Myth VS Reality पोर्टल

Voice of Panipat