26.2 C
Panipat
July 10, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

अगर आप यूरिक एसिड से परेशान है तो अपनाएं ये तरीका

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- वैसे तो शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने की कई वजहें हैं.. लेकिन सबसे ज्यादा जिम्मेदार हमारी अन्हेल्दी डाइट (Unhealthy diet) और लाइफस्टाइल (Lifestyle) है.. यूरिक एसिड (Uric Acid) की थोड़ी-बहुत मात्रा मल के जरिए खुद ही शरीर से बाहर निकल जाती है.. लेकिन जब इसकी मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, तो लिवर इसे सही तरह से फिल्टर नहीं कर पाता, जिस वजह से ब्लड में यूरिक एसिड (Uric Acid) बढ़ने लगता है.. इससे ज्वॉइंट्स (Joints) के बीच एक सॉलिड पदार्थ बनने लगता है, जिससे गठिया की प्रॉब्लम होती है.. समय रहते इसे कंट्रोल न किया जाए, तो किडनी स्टोन और किडनी डैमेज होने का खतरा रहता है..

*Uric Acid बढ़ने पर गर्म पानी पीने के फायदे*

गर्म पानी पीना सेहत के लिए कई तरीकों से फायदेमंद होता है.. इसका सबसे पहला फायदा हमारे पाचन तंत्र को मिलता है.. गर्म पानी पीने से मेटाबोलिज्म की प्रक्रिया तेज हो जाती है.. जिससे आप जो भी खाते हैं वो तेजी से एनर्जी में बदलता है और कैलोरी बर्निंग की प्रक्रिया भी तेज हो जाती है.. जिस वजह से बॉडी पर फैट जमा नहीं होता और वजन कंट्रोल में रहता है.. गर्म पानी पीने से हड्डियों और किडनी में जमा यूरेट क्रिस्टल्स धीरे-धीरे पिघलकर यूरिन के रास्ते शरीर से बाहर निकल जाता है..

*गर्म पानी पीने के अन्य फायदे*

1. कब्ज की समस्या से राहत:- दिनभर हल्का गर्म पानी पीने से आपका पेट साफ रहता है और मल त्याग में भी समस्या नहीं होती है.. इससे अपच और एसिडिटी की दिक्कत नहीं होती है.. साथ ही खाना खाने के बाद गर्म पानी पीने से कब्ज की दिक्कत नहीं होती है.. पेट में ऐंठन और दर्द की परेशानी कम हो सकती है..

2. पाचन तंत्र बनाए बेहतर:- गर्म पानी पीने से आपकी पाचन शक्ति बढ़ती है.. यह पाचन क्रिया को उत्तेजित करता है और खाने का पाचन अच्छे से करता है.. यह पेट और आंतों को हाइड्रेट रखने में मदद करता है और शरीर को डिटॉक्स करने में सहायता करता है.. इससे शरीर में मौजूद गंदगी मल के माध्यम से बाहर निकल जाती है..

3. वजन घटाने में सहायक:- गर्म पानी के सेवन से आपकी भोजन पचाने की क्षमता का विकास होता है.. यदि आप अपना वजन कम करना चाहते है, तो आपको सुबह-शाम खाने के बाद गर्म पानी जरूर पीना चाहिए ताकि आपके स्वास्थ्य को लाभ मिले.. इससे आपको मन भी शांत रहता है और बहुत अधिक भूख भी नहीं लगती है..

4. वजन कम करता है:- गर्म पानी पीने से कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है.. शरीर में चर्बी जमा नहीं होती.. जैसा कि ऊपर बताया कि गर्म पानी से मेटाबॉलिज्म फास्ट हो जाता है, तो वजन कम करना आसान हो जाता है..

5. स्किन समस्याओं से छुटकारा:- गर्म पानी के सेवन आपकी स्किन की कई समस्याएं दूर हो सकती है.. इससे ड्राई स्किन और झुर्रियों की परेशानी कम हो सकती है.. दरअसल गर्म पानी आपकी स्किन के ब्लड सर्कुलेशन को अच्छा कर सकता है और साथ ही यह कील-मुहांसों को दूर करने में भी मददगार साबित हो सकता है..

Related posts

हरियाणा से गुजरने वाली 3 ट्रेनें आज रद्द

Voice of Panipat

22 मंत्रियों ने ली शपथ, 12 कैबिनेट, 5 स्वतंत्र प्रभार और 5 राज्यमंत्री बनाए

Voice of Panipat

हरियाणा सरकार ने अवैध कॉलोनियों को वैध करने का प्रस्ताव किया पास

Voice of Panipat