13.5 C
Panipat
January 26, 2026
Voice Of Panipat
CrimeHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT में घर से निकली मॉडल लापता,1 महीने से नहीं लौटी घर

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- मामला पानीपत के गांव उग्राखेड़ी का है जहां 20 साल की मॉडल संदिग्ध हालात में लापता हो गई.. युवती 1 महीने से घर नहीं लौटी है.. परिजनों ने उसकी तलाश हर जगह की लेकिन युवती का कहीं कुछ पता नहीं चला.. पीड़ितों ने मामले की शिकायत चांदनी बाग थाना पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस मॉडल की तलाश में जूट गई है..

पुलिस को दी शिकायत में मां ने बताया कि वह मूल रूप से उग्राखेड़ी की रहने वाली है.. वह तीन बच्चों की मां है.. जिसमें तीन बेटियां और एक बेटा है.. उसकी एक बेटी 20 साल की शालू है, जो शूटिंग का काम करती थी.. जो शूटिंग के लिए करनाल और दिल्ली सहित अन्य शहरों में जाती रहती है.. काम के सिलसिले में 15 से 20 दिन में आती है.. अब वह पिछले करीब 1 माह से घर से निकली हुई है, लेकिन वह वापस नहीं लौटी.. जिसकी परिवार वालों ने काफी जगह तलाश की, लेकिन उसका कहीं कोई भेद नहीं लगा.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवती की गुमशुदगी दर्ज कर ली है.. पुलिस मॉडल की तलाश में जूट गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

शराब के नशे में दोस्ती का किया कत्ल, फिर किया सरेंडर, पढिए.

Voice of Panipat

PANIPAT:- ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब ऑफर का प्रलोभन देकर की जा रही है ठगी

Voice of Panipat

PANIPAT के लोगों का सांसद आवास के बाहर राम सिमरन, बिजली समस्या से परेशान

Voice of Panipat