December 4, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

HARYANA:- परिवार जा रहा था घुमने के लिए रिश्तेदारी में, रास्ते में गाड़ी पर अचानक गिरा पेड़

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के करनाल के नीलोखेड़ी में बड़ा हादसा हो गया.. नीलोखेड़ी में पॉलिटेक्निक के नजदीक एक पेड़ कार के ऊपर गिर गया.. कार में बैठी दो महिला की मौके पर मौत हो गई.. चारों अल्टो गाड़ी में सवार थे.. जिसमें एक छोटा बच्चा और एक व्यक्ति तथा दो महिलाएं सवार .. महिलाएं पिछली सीट पर बैठी थी.. सभी लोग सावंत गांव से संडीर गांव में अपनी किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे.. पेड़ के पास ही फ्रूट लेने के लिए गाड़ी को रोका गया था.. बच्चा और आदमी नीचे उतर जाते है और अचानक से पेड़ गिरा और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई..

मिली जानकारी के अनुसार मृतक मिलाएं दोनों देवरानी जीठानी थी.. जिसमें एक की पहचान विमला देवी और दूसरी की सुनहरी देवी के रूप में हुई है.. हादसे के बाद आसपास के एरिया में अफरा तफरी मच गई.. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई.. कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को पेड़ के नीचे से निकाला गया और महिलाओं को बाहर निकाला..पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के मोर्चरी हाउस भेज दिया..

शुक्रवार को करनाल जिले के सावंत गांव से मोमन परिवार संडीर गांव रिश्तेदारी में जा रहा था। परिवार अल्टो कार में सवार था, जिसमें 4 लोग थे। जिसमें कार मालिक सहित एक बच्चा और 2 महिलाएं थीं। महिलाएं कार मालिक की ताई बताई जा रही है। नीलोखेड़ी में पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास सड़क पर उन्होंने फल लेने के लिए गाड़ी रोकी। जिसमें से बच्चा और कार चला रहा व्यक्ति उतर गए, जबकि महिलाएं गाड़ी में ही बैठी रही।

गाड़ी रुकवाने के बाद बच्चा और व्यक्ति नीचे उतर चुके थे जिससे वे बाल-बाल बच गए। लेकिन पेड़ गिरने के समय महिलाएं कार में ही बैठी थीं। पेड़ के नीचे गाड़ी कुचली गई और गाड़ी में सवार दोनों महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आसपास के लोगों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के मोर्चरी हाउस भेज दिया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में 10वीं-12वीं के कब आएंगे नतीजे, सामने आई ये तारीख

Voice of Panipat

बर्थडे पार्टी में कोल्डड्रिंक पिलाकर किया युवती को बेहोश, आंख खुली तो लूट चुकी थी अस्मत.

Voice of Panipat

14 साल बाद बढ़ने जा रहे है माचिस के दाम, जानिए अब कितने मे मिलेगी 1 डिब्बी

Voice of Panipat