33 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

चंडीगढ़ में जल्द मिलेगी HARYANA विधानसभा को जमीन

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- चंडीगढ़ में हरियाणा के विधानसभा(Assembly) को दी जाने वाली जमीन को लेकर अब जल्द फैसला हो सकता है.. क्योकि हरियाणा सरकार(Haryana Government) की और से जो 10 एकड़ जमीन पंचकूला में चंडीगढ़ में दी जानी थी.. इसमें इको सेंसेटिव जोन के कारण दिक्कत आ रही थी.. हरियाणा सरकार(Haryana Government) ने इसलिए केंद्र के पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्रालय को कुछ बदलाव करने की सिफारिश की थी.. इस पर मंत्रालय ने बदलाव कर लोगों को सुझाव कर और आपत्ती मांगी थी.. इसमें अब 2 महीने पूरे हो चुके है. केंद्र सरकार की तरफ से अब इसके लिए अंतिम अधिसूचना जारी कर दी जाएगी..

*काफी समय से चल रही थी अलग विधानसभा की मांग*

हरियाणा सरकार की तरफ से काफी समय से अपनी अलग विधानसभा(Assembly) बनाने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन (Chandigarh Administration) से जमीन की मांग की जा रही है.. लेकिन यह मामला अभी तक उलझा हुआ है.. हरियाणा विधानसभा(Haryana Assembly) में इस समय 90 विधायक हैं.. सरकार का कहना है कि इन 90 विधायकों के बैठने के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं है.. पुरानी विधानसभा का विस्तार भी नहीं किया जा सकता है.. क्योंकि यह हेरिटेज बिल्डिंग(heritage building) है.. वहीं वर्ष 2026 में हरियाणा में नया परिसीमन होना है.. नए परिसीमन (new boundaries) में हरियाणा की जनसंख्या के अनुसार करीब 126 विधायक होने की संभावना है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

CRPF जवान ने अपने ही साथियों पर चलाई गोली, 4 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

Voice of Panipat

BJP ने फाइनल किए 200 उम्मीदवारों के नाम, बताया कब जारी होगी सभी प्रत्याशियों की सूची

Voice of Panipat

HARYANA पुलिस के SHO को किया सस्पेंड, पढिए क्या है पूरा मामला

Voice of Panipat