September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

PANIPAT- पति फौज में, पत्नी घर पर रहती थी अकेली, पड़ोसी की फिसली नियत और फिर…

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत जिला इसराना उपमंडल गांव में पड़ोसी महिला के साथ व्यक्ति ने जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की.. महिला ने अपने आप को आरोपी से बचाने का प्रयास किया.. तो महिला का शोर सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हुए और आरोपी को पकड़ लिया..पड़ोसियों ने डायल 112 पर पुलिस को कॉल किया.. आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया ..

इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली है.. वह घर पर 12 व 16 साल के बेटों के साथ रहती है.. क्योंकि पति फौज में है.. महिला ने बताया कि पड़ोस में सुरेश नाम का व्यक्ति रहता है.. जोकि 19 अप्रैल की रात 10:30 बजे के करीब पड़ोसियों की छत के रास्ते उसकी छत पर सुरेश आया.. हालांकि छत पर आने की आवाज महिला को सुनाई दी थी.. इसके तुरंत बाद वह नीचे आ गया.. जहां उसने उसके साथ जोर-जबरदस्ती की कोशिश भी की.. आरोपी बदनीयती से उसके घर में घुसा था और उस तरह की वारदात को अंजाम देने की उसने खूब कोशिश की.. शोर मचाया तो पड़ोसी मौके पर पहुंच गए.. जिसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया.. डायल 112 पुलिस को बुलाया और उनके हवाले कर दिया गया.. महिला की शिकायत पर पुलिस ने 3 दिन की जांच के बाद सुरेश आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है.. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में पक्के होंगे कच्चे कर्मचारी, CM सैनी कैबिनेट मीटिंग में लेगे फैसला

Voice of Panipat

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की दो शिफ्ट में हुई परीक्षा, पानीपत से जुडे प्रश्न भी पूछे.

Voice of Panipat

स्नान के समय हादसे से बच रहेंगे कांवडिए, पानीपत के यमुना घाट पर बैरिकेडिंग

Voice of Panipat