18.1 C
Panipat
December 3, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Bank of Baroda में बिना पैसो के खुलवाए अकाउंट, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- Bank of Baroda ने ग्रहाकों के लिए लाइट सेविंग अकाउंट ओपन किया है.. यह एक जिरो सेविग अकांउट  किया गया है.. यह एक जिरो सेविंग अकाउंट है इसका मतलब है कि इस अकाउंट में ग्राहकों को न्यूनतम राशि को बनाए रखने की परेशानी से मुक्ति मिल जाती है.. इसके अलावा यह ग्राहकों को अच्छा बैंकिंग अनुभव देने में मदद करेगा..

Bob LITE Savings Account फीचर :- इसमें ग्राहक को रूपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड (RuPay Platinum Debit Card) के साथ क्रेडिट कार्ड (Credit Card) मिलता है। इसके अलावा सेविंग अकाउंट में कई ऑफर दिया जा रहा है.. बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को ऑफर देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स,भोजन, फैशन, मनोरंजन, जीवन शैली, किराना और हेल्थ जैसे कई और ब्रांड के साथ समझौता किया है..इस समझौते के बाद बैंक ग्राहकों को कई ऑफर और डिस्काउंट दिया जाता है.. आपको बता दे कि यह ऑफर 31 दिसंबर 2023 तक चलेगा.. बैंक के ग्राहक आराम से रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, मेकमाईट्रिप, अमेज़ॅन, बुकमायशो, मिंत्रा, स्विगी, ज़ोमैटो और अन्य ब्रांड का लाभ उठा सकते हैं..

*जाने इसके विशेषता के बारे में *

  • यह जीरो सेविंग अकाउंट है..
  • 10 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले व्यक्ति यह अकाउंट ओपन कर सकते हैं..
  • इसमें ग्राहक को लाइफटाइम फ्री रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड दिया जाता है..
  • इसके अलावा ग्राहक को निःशुल्क क्रेडिट कार्ड भी दिया जाता है..
  • बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के छूट और ऑफर दिये जाते हैं..
  • ग्राहक को चेकबुक औप पासबुक का लाभ भी दिया जाता है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

आकाश इंस्टीट्यूट में छात्र ह*त्या का मामला, पुलिस ने चाकू बेचने वाला दुकानदार को किया गिरफ्तार

Voice of Panipat

हरियाणा सहित कई राज्यो में 2 मार्च को बारिश की संभावना

Voice of Panipat

माहीरूह, जिसने पीएम मोदी से की थी पढ़ाई की शिकायत

Voice of Panipat