21.9 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

WhatsApp पर आने वाला है जबरदस्त फीचर, इन यूजर्स को मिलेगा बड़ा फायदा

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- दुनिया भरा में लाखों लोग अपने परिवार और दोस्तों से जुडे रहने के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते है.. कंपनी भी कस्टमर्स को बेस्ट ऐक्सपीरियंस को देने के लिए समय- समय पर इसे अपडेट करते रहते है.. इसके अलावा नए- नए फीचर्स लाकर यूजर्स को प्लेटफॉर्म से जोड़े रखने का प्रयास करते हैं.. आपको बता दे की फिलहाल कंपनी एक नए फिचर पर काम कर रही है, जो आपको मसेजिंग या टेक्स्टिंग के एक्सपीरियंस को बदल कर रख देगा.. जी हां वॉट्सऐप अपने कस्टमर्स के लिए टेक्स्ट फॉर्मेटिंग टूल ला रहा है, जो आपकी मैसेज कपने के तरीके को बेहतर बनाएगा..

जानकारी के मुताबिक आपको बता दे कि कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है.. जो आपको अपने मैसेज में नए फॉर्मेट को इस्तेमाल करने देगा। सीधे शब्दों में कहे तो यह यूजर्स के लिए एक टेक्स्ट फॉर्मेटिंग टूल ला रहा है..

इसकी जानकारी वॉट्सऐप के फीचर और अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने दी है। बता दें कि ये फीचर फिलहाल ये फीचर सिर्फ iOS यूजर्स के लिए पेश किया गया है.. बता दें कि इस फीचर के साथ आप टेक्स्ट मैसेज की उपस्थिति और लेआउट को कस्टमाइज कर सकते हैं।आइये इन टूल्स के बारे में जानते हैं..

कोड बलॉक:-  इस टूल की मदद से वॉट्सऐप में कोड शेयर करने की सुविधा के लिए डिजाइन किया गया है.. यह फीचर का उपयोग सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स और प्रोग्रामर्स द्वारा किया जाता.. अगर आप इस फॉर्मेटिंग टूल का उपयोग करना चाहते हैं, तो बस अपने टेक्स्ट को फॉर्मेट करने के लिए बैकटिक कैरेक्टर का उपयोग करना होगा..

लिस्ट:- लिस्ट की मदद से आप आसानी ले मैनेज करने में मदद मिलती है। आप अपना टेक्स्ट ‘*’, ‘-’, या नंबर से शुरू करके लिस्ट बना सकते हैं.. ये टूल्स यूजर्स के लिए अपने मैसेज को और अधिक स्टाइल करने देता है..

कोट ब्लॉक:-इस टूल की मदद से आप किसी पहले के भेजे गए मैसेज के किसी खास पार्ट का जवाब दे सकते हैं.. आप टेक्स्ट को ‘>’ कैरेक्टर के साथ प्रिफिक्शिंग करके इस फॉर्मेटिंग टूल को इंप्लीमेंट कर सकते हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

झकास एक्टर के तौर पर अनिल कपूर को मिली थी पहचान, प्रोड्यूसर से दोगुनी फीस की करने लगे थे मांग.

Voice of Panipat

HARYANA की छोरी पर देश की नजर, आज फिर मैदान में उतरेंगी मनु भाकर

Voice of Panipat

गो*ली लगने के बाद चंद्रशेखर से मिलने पहुंचे साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया

Voice of Panipat